ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव जवान की इस लापरवाही से पूरे जगदलपुर में संक्रमण का खतरा

कोरोना संक्रमित जवान को लिफ्ट देने वाले लोगों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. बस्तर पुलिस ने सभी से कोरोना की जांच कराने की अपील की है.

corona infected jawan
पूरे जगदलपुर में संक्रमण का खतरा
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 5:39 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: शहर के गीदमरोड में स्थित 5 वीं वाहिनी बटालियन के कैंप में तैनात सीएएफ के एक प्रधान आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सामने एक नई समस्या खड़ी हो गई है. बस्तर पुलिस ने मरीज के संपर्क में आए लोगों से अपना कोरोना जांच कराने की अपील की है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गीदम रोड में स्थित 5वीं बटालियन का एक प्रधान आरक्षक कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसका इलाज डिमरापाल अस्पताल में जारी है, लेकिन पुलिस और स्वास्थ विभाग के सामने इस मरीज की वजह से एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. सीएसपी ने बताया कि प्रधान आरक्षक कभी-कभी सुबह करीबन 10 बजे अपने कैम्प के बाहर खड़े होकर वहां से गुजरने वाले राहगीरों से लिफ्ट मांग कर शहर की तरफ आना-जाना करता था और पिछले एक हफ्ते से उसने कई लोगों से लिफ्ट मांगी.

सीएसपी ने बताया कि जवान शहर में आकर सामानों की खरीदारी करने के बाद वापस फिर लिफ्ट मांगकर अपने 5वीं बटालियन कैंप पहुंचता था. इधर महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बस्तर पुलिस ने मरीज को बीते 2 सप्ताह के अंदर लिफ्ट देने वाले लोगों से उनका कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह किया है और मीडिया के माध्यम से अपील भी की है.

पढ़ें-विश्व आदिवासी दिवस: छत्तीसगढ़ में शुरू होगी इंदिरा वन मितान योजना, सीएम ने की घोषणा

कोरोना जांच की अपील

सीएसपी ने कहा कि मरीज को जितने भी लोगों ने लिफ्ट दिया है. सभी कोरोना जांच कराएं, क्योंकि मरीज पॉजिटिव आने के चलते कई लोगों के संपर्क में आ चुका है. ऐसे में लिफ्ट देने वाले व्यक्तियों से उनके घर परिवार में और फिर शहर में यह संक्रमण न फैले इसके लिए पुलिस ने सभी लिफ्ट देने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है. गौरतलब है कि शहर में इस तरह का यह पहला मामला है.

जगदलपुर: शहर के गीदमरोड में स्थित 5 वीं वाहिनी बटालियन के कैंप में तैनात सीएएफ के एक प्रधान आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सामने एक नई समस्या खड़ी हो गई है. बस्तर पुलिस ने मरीज के संपर्क में आए लोगों से अपना कोरोना जांच कराने की अपील की है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गीदम रोड में स्थित 5वीं बटालियन का एक प्रधान आरक्षक कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसका इलाज डिमरापाल अस्पताल में जारी है, लेकिन पुलिस और स्वास्थ विभाग के सामने इस मरीज की वजह से एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. सीएसपी ने बताया कि प्रधान आरक्षक कभी-कभी सुबह करीबन 10 बजे अपने कैम्प के बाहर खड़े होकर वहां से गुजरने वाले राहगीरों से लिफ्ट मांग कर शहर की तरफ आना-जाना करता था और पिछले एक हफ्ते से उसने कई लोगों से लिफ्ट मांगी.

सीएसपी ने बताया कि जवान शहर में आकर सामानों की खरीदारी करने के बाद वापस फिर लिफ्ट मांगकर अपने 5वीं बटालियन कैंप पहुंचता था. इधर महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बस्तर पुलिस ने मरीज को बीते 2 सप्ताह के अंदर लिफ्ट देने वाले लोगों से उनका कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह किया है और मीडिया के माध्यम से अपील भी की है.

पढ़ें-विश्व आदिवासी दिवस: छत्तीसगढ़ में शुरू होगी इंदिरा वन मितान योजना, सीएम ने की घोषणा

कोरोना जांच की अपील

सीएसपी ने कहा कि मरीज को जितने भी लोगों ने लिफ्ट दिया है. सभी कोरोना जांच कराएं, क्योंकि मरीज पॉजिटिव आने के चलते कई लोगों के संपर्क में आ चुका है. ऐसे में लिफ्ट देने वाले व्यक्तियों से उनके घर परिवार में और फिर शहर में यह संक्रमण न फैले इसके लिए पुलिस ने सभी लिफ्ट देने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है. गौरतलब है कि शहर में इस तरह का यह पहला मामला है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.