ETV Bharat / state

जगदलपुर: 4 शासकीय भवनों को बनाया गया कोविड सेंटर - Bastar News

कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए बस्तर के चार शासकीय भवनों को कोविड सेंटर बनाया गया है. जहां पूरे बस्तर संभाग के कोरोना मरीजों का इलाज होगा.

four government buildings of  Bastar Converted into covid Center
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए बस्तर के चार शासकीय भवनों को बनाया गया कोविड सेंटर
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 6:08 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले में रोजाना कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने चार और शासकीय भवनों को कोविड सेंटर बना दिया है. दरअसल डिमरापाल कोविड अस्पताल में पूरे बस्तर संभाग से मरीज पहुंच रहे है, जिसकी संख्या को देखते हुए धरमपुरा में छात्रावास को कोविड सेंटर बनाने के बाद अब जिले के चार अन्य शासकीय भवनों को कोविड सेंटर बनाया गया है.

जानकारी के मुताबिक पोस्ट मेट्रिक हॉस्टल धरमपुरा में 250 बेड, पोस्ट मैट्रिक बॉयज हॉस्टल बकावंड में 200 बेड, एकलव्य हॉस्टल करपावंड में 400 और शासकीय एकलव्य स्कूल बेसोली में 400 बेड के कोविड सेंटर बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिनों, शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सहयोग लिया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन करने की व्यवस्था 200 बेड और 15 ICU वाले जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में की गई है. बता दें कि जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 175 सामान्य वार्ड भी है. वहीं शहरी क्षेत्रों को चार जोन में बांटा गया है. साथ ही वहां टीम का गठन किया गया है, जो कि नियमित रूप से निरीक्षण कर रही है, साथ ही होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों की देख-रेख और दवा उपलब्ध करा रही है.

पढ़ें: शहर की 4 सामाजिक संस्थाएं आई सामने, अब इनके भवन में शुरू होगा कोविड 19 हॉस्पिटल

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में सैंपल कलेक्शन की 4 टीम है, जो कि संदिग्ध मरीजों की जांच कर रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना जांच सेंटर बनाते हुए वहां मेडिकल टीम का गठन किया गया है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन और शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सहयोग लिया जा रहा है. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के पहचान के लिए निगम प्रशासन की और से एक टीम का गठन किया गया है.

बस्तर में 1100 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि

गठित टीम में स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता, शिक्षक, आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं और पुलिस को शामिल कर घर-घर तक लोगों की जानकारी ली जा रही है. इस दौरान संदिग्ध पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जा रही है. बता दें कि अब तक बस्तर जिले में 1100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं रोजाना यह आंकड़ा और भी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन डिमरापाल कोविड अस्पताल के अलावा जिले के अन्य 4 शासकीय भवनों को भी कोविड सेंटर बनाया है, ताकि ज्यादा संख्या में बढ़ रहे मरीजों को सही और अच्छे इलाज की व्यवस्था मिल सके. इसके लिए पहले से ही जिला प्रशासन तैयारी कर रही है.

जगदलपुर: बस्तर जिले में रोजाना कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने चार और शासकीय भवनों को कोविड सेंटर बना दिया है. दरअसल डिमरापाल कोविड अस्पताल में पूरे बस्तर संभाग से मरीज पहुंच रहे है, जिसकी संख्या को देखते हुए धरमपुरा में छात्रावास को कोविड सेंटर बनाने के बाद अब जिले के चार अन्य शासकीय भवनों को कोविड सेंटर बनाया गया है.

जानकारी के मुताबिक पोस्ट मेट्रिक हॉस्टल धरमपुरा में 250 बेड, पोस्ट मैट्रिक बॉयज हॉस्टल बकावंड में 200 बेड, एकलव्य हॉस्टल करपावंड में 400 और शासकीय एकलव्य स्कूल बेसोली में 400 बेड के कोविड सेंटर बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिनों, शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सहयोग लिया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन करने की व्यवस्था 200 बेड और 15 ICU वाले जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में की गई है. बता दें कि जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 175 सामान्य वार्ड भी है. वहीं शहरी क्षेत्रों को चार जोन में बांटा गया है. साथ ही वहां टीम का गठन किया गया है, जो कि नियमित रूप से निरीक्षण कर रही है, साथ ही होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों की देख-रेख और दवा उपलब्ध करा रही है.

पढ़ें: शहर की 4 सामाजिक संस्थाएं आई सामने, अब इनके भवन में शुरू होगा कोविड 19 हॉस्पिटल

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में सैंपल कलेक्शन की 4 टीम है, जो कि संदिग्ध मरीजों की जांच कर रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना जांच सेंटर बनाते हुए वहां मेडिकल टीम का गठन किया गया है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन और शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सहयोग लिया जा रहा है. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के पहचान के लिए निगम प्रशासन की और से एक टीम का गठन किया गया है.

बस्तर में 1100 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि

गठित टीम में स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता, शिक्षक, आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं और पुलिस को शामिल कर घर-घर तक लोगों की जानकारी ली जा रही है. इस दौरान संदिग्ध पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जा रही है. बता दें कि अब तक बस्तर जिले में 1100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं रोजाना यह आंकड़ा और भी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन डिमरापाल कोविड अस्पताल के अलावा जिले के अन्य 4 शासकीय भवनों को भी कोविड सेंटर बनाया है, ताकि ज्यादा संख्या में बढ़ रहे मरीजों को सही और अच्छे इलाज की व्यवस्था मिल सके. इसके लिए पहले से ही जिला प्रशासन तैयारी कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.