बलौदा-बाजारः कसडोल जनपद पंचायत क्षेत्र के छाता ग्राम पंचायत के आश्रित गांव निथोरा के ग्रामीणों ने सचिव के खिलाफ गुरुवार को मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि शासन की वृद्धा पेंशन और निराश्रित पेंशन योजना का लाभ देने के बदले में पैसे की मांग की जाती है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम के पास ज्ञापन सौंपा है.
6 महीने से नहीं मिला पेंशन
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव लोकेश साहू की वजह से उन्हें पिछले 6 महीनों से पेंशन नहीं मिला है. साथ ही ग्रामीणों ने सचिव पर मृत हितग्राहियों के नाम पर पेंशन उठाने का आरोप लगाया है. परेशान ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव के तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से इसकी शिकायत की है.
पढ़ेंः-बिलासपुर: बेजा कब्जा पर प्रशासन की कार्रवाई, अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर