ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में बैंक मैनेजर समेत 6 गिरफ्तार, 208 महिलाओं को ठगा

भाटापारा में 208 महिला हितग्रहियों के फर्जी दस्तावेज लगा कर बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर, स्टाफ, दलाल सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Apr 29, 2019, 11:12 AM IST

धोखाधड़ी करने के आरोप में बैंक मैनेजर समेत 6 गिरफ्तार


बलौदा बाजार: भाटापारा में 208 महिला हितग्रहियों के फर्जी दस्तावेज लगा कर बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर, स्टाफ, दलाल सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

मामला भाटापारा में संचालित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड शाखा का है जहां, बैंक मैनेजर और दलाल ने फर्जी दस्तावेज लगा कर बैंक को लगभग 56 लाख रुपये का चूना लगाया था, इसकी शिकायत वर्तमान बैंक मैनेजर ने 30 सितंबर 2018 को भाटापारा शहर थाने में की थी, जिसके बाद जांच में पता चला कि तत्कालीन मैनेजर अंशु प्रशाद ने अपने अधिनस्त कर्मचारी और बिचौलिए गोल्डी शुक्ला के साथ मिलकर महिला हितग्रहियों को लोन दिलाने का झांसा दिया था.

इसके बाद बैंक मैनेजर और दलाल हितग्रहियों से राशन कार्ड, वोटर आई डी और फोटो लेकर लोन का फार्म भरा और मुख्य शाखा हैदराबाद से अप्रूव कराया. लोन पास होने के बाद 56 लाख रुपये हितग्रहियों के खाते में न डालकर सीधे अपने खाते में धोखेबाजों ने डाल लिया. अपराधी इतने शातिर थे कि धोखाधड़ी की जानकारी उन महिलाओं को भी नहीं लगी जिनके नाम पर लोन उठाया गया था.


बलौदा बाजार: भाटापारा में 208 महिला हितग्रहियों के फर्जी दस्तावेज लगा कर बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर, स्टाफ, दलाल सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

मामला भाटापारा में संचालित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड शाखा का है जहां, बैंक मैनेजर और दलाल ने फर्जी दस्तावेज लगा कर बैंक को लगभग 56 लाख रुपये का चूना लगाया था, इसकी शिकायत वर्तमान बैंक मैनेजर ने 30 सितंबर 2018 को भाटापारा शहर थाने में की थी, जिसके बाद जांच में पता चला कि तत्कालीन मैनेजर अंशु प्रशाद ने अपने अधिनस्त कर्मचारी और बिचौलिए गोल्डी शुक्ला के साथ मिलकर महिला हितग्रहियों को लोन दिलाने का झांसा दिया था.

इसके बाद बैंक मैनेजर और दलाल हितग्रहियों से राशन कार्ड, वोटर आई डी और फोटो लेकर लोन का फार्म भरा और मुख्य शाखा हैदराबाद से अप्रूव कराया. लोन पास होने के बाद 56 लाख रुपये हितग्रहियों के खाते में न डालकर सीधे अपने खाते में धोखेबाजों ने डाल लिया. अपराधी इतने शातिर थे कि धोखाधड़ी की जानकारी उन महिलाओं को भी नहीं लगी जिनके नाम पर लोन उठाया गया था.

Intro:208 महिला हितग्रहियों के फर्जी दस्तावेज लगा कर बैंक को लगाया लाखो का चूना ...बैंक मैनेजर ,स्टाफ,दलाल सहित 6 लोग गिरफ्तार Body:भाटापारा में संचालित स्पंदना स्फूर्ति फ़ायनेंश लिमिटेड साखा में बैंक मैनेजर और दलाल ने फर्जी दस्तावेज लगा कर बैंक को लगभग 56 लाख रुपये का चूना लगाया जिसकी शिकायत वर्तमान बैंक मैनेजर ने 30 सितंबर 2018 को भाटापारा सहर थाने में की । जांच में पता चला कि तत्कालीन मैनेजर अंशु प्रशाद ने अपने अधिनस्त कर्मचारी व बिचौलिए गोल्डी शुक्ला के साथ मिलकर महिला हितग्रहियों को लोन दिलाने का झांसा दे कर फार्मेलटी रासन कार्ड ,वोटर आई डी,एवं फ़ोटो ले कर लोन का फार्म भर कर मुख्य शाखा हैदराबाद से अप्रूवल लेकर लोन पास करा कर हितग्रहियों के खाते में न डाल कर कूटरचना कर मैनेजर और दलाल सीधे अपने खाते में डाल कर हेराफेरी के लगभग 56 लाख रुपये बैंक के गबन कर दिए लेकिन आरोपी इतने शातिर थे और मुख्य शाखा को धोखाधड़ी की जानकारी न हो इसके लिये अपने अन्य सहयोगी आशा जैन व अनुराग जैन के माध्यम से लोन की राशि के लगभग 9 लाख का भुगतान बैंक को कर दिया लेकिन बचे हुए 46 लाख को नही चुका पाए ।बैंक को शक होने पर पुलिस में सिकायत की गई तब पता चला कि 208 महिलाओं के नाम से लोन निकाल कर यह सब खेल खेला गया है जिसकी जानकारी उन महिलाओं को भी नही थी जिनके नाम से यह लोन निकाला गया है ।मामले की गंभीरता को देखते हुए सहर पुलिश ने धोखाधड़ी करने वाले बैंक मैनेजर ,अधीनस्त कर्मचारी ,दलाल समेत 6 लोगो को 420,467,471,406,34 के तहत गिरफ्तार किया है वही 2 आरोपी अभी भी फरार है जिसको तलाश की जा रही है ।Conclusion:6 लोग हुए गिरफ्तार,पुलिस की विवेचना अभी भी जारी है,अभी भी कुछ फर्जीवाडे़ किये लोग बाहर है जिनका पुलिस तलाश करने मे जुटी है,कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी


बाइट - के एल यादव , टीआई शहर थाना भाटापारा

बाइट - ब्रांच मैनेजर , वर्तमान स्पंदना स्फुर्ति फायनेंस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.