रायपुर : प्रदेश भर में पुलिस ने साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम लांच किया है. इसके तहत 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय साइबर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस अधिकारी और कर्मचारी विभिन्न रास गरबा आयोजन स्थल, दुर्गा पण्डालों, चौक चौराहो में लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं. ताकि लोग साइबर ठगी का शिकार होने से बच सके.
शहर में कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन : पुलिस ने 5 अक्टूबर से जिले के नागरिकों को साइबर अपराध को लेकर जागरूक करने साइबर जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. 'साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा' कार्यक्रम के तहत यह अवेयरनेस कैंपेन शुरु किया गया है. बुधवार को रायपुर पुलिस की साइबर टीम और सभी थानों की पुलिस रायपुर के अलग अलग कॉलेजों, कार्यालयों सहित अन्य मुख्य चौक में साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.
साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को पंपलेट बांटे जाने के साथ ही शहर के कई जगहों पर होर्डिंग भी लगाए गए हैं. 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं, राहगीरों और आम जनता को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए गए हैं. इसके साथ ही शहर की कुछ जगहों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भी लोगों को साइबर अपराध से कैसे बचा जाए, इस संबंध में विस्तार से बताया जा रहा है. ताकि लोग साइबर ठगी का शिकार होने से बच सके. : लखन पटले, एएसपी (शहर), रायपुर
साइबर ठगी से बचने के बताए गए तरीके : थाना मुजगहन, उरला, डीडी नगर, पंडरी, न्यू राजेंद्र नगर, गोलबाजार, आरंग, धरसींवा, खमारडीह, सिविल लाइन और तिल्दा के कई जगहों पर साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में काफी तादात में लोगों ने हिस्सा लिया और साइबर अपराध को लेकर पुलिस से सवाल पूछे. उनके पूछे गये सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं को पुलिस अधिकारियों ने दूर किया. इस दौरान आम जनता को साइबर संबंधी वीडियो दिखाने के साथ ही पाम्पलेट भी बांटे गए.
पाम्प्लेट्स और वीडियो से कर रहे जागरूक : रायपुर पुलिस की एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेषज्ञ टीम सहित थानों की टीम ने अलग-अलग रासगरबा आयोजन स्थलों, शॉपिंग मॉल, कार्यालयों सहित मुख्य चौक चौराहों पर अभियान चलाया. पुलिस ने इन स्थानों पर पाम्पलेट चिपकाकर, र्होडिंग लगाकर साइबर जागरूकता अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार कर रही है. साथ ही देवेन्द्र नगर चौक, आमानाका चौक, गौरव पथ, सिविल लाइन और जयस्तंभ चौक में डिजिटल स्क्रीन्स पर साइबर अपराध संबंधी वीडियो का प्रसारण किया जा रहा है. ताकि राहगीरों और आम जनता को जागरूक किया जा सके.