हैदराबाद: टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार, 9 अक्टूबर देर रात निधन हो गया. ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट के कारण उन्हें सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. नेशनल आइकन के निधन की खबर से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. वहीं कई फिल्मी हस्तियों ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है.
सलमान खान
रतन टाटा के निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की प्रतिक्रिया सामने आई है. बुधवार आधी रात को भाईजान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट डाला और नेशनल आइकन के निधन पर शोक जताया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, 'मिस्टर रतन टाटा के निधन से गहरा दुख हुआ'.
Deeply saddened by the passing of Mr. Ratan Tata.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 9, 2024
रणवीर सिंह
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर नेशनल आइकन की एक तस्वीर पोस्ट की है और उसे इनफिनिटी इमोजी के साथ जोड़ा है.
अजय देवगन
अजय देवगन ने चेयरमैन के निधन पर शोक जताते हुए अपने एक्स हैंडल के पोस्ट में लिखा है, 'दुनिया एक दूरदर्शी व्यक्ति के जाने से दुखी है. रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. भारत और उससे परे उनके योगदान अतुलनीय हैं. हम उनके बहुत आभारी हैं. आपकी आत्मा को शांति मिले, सर'.
The world mourns the loss of a visionary. Ratan Tata's legacy will forever inspire generations. His contributions to India and beyond are immeasurable. We are deeply grateful. Rest in peace, Sir. 🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 9, 2024
रोहित शेट्टी
वहीं 'सिंघम अगेन' के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रतन टाटा की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में 'RIP रियल हीरो' लिखा है. इस पोस्ट को उन्होंने फोल्डेड हैंड इमोजी के साथ जोड़ा है.
संजय दत्त
टाटा संस के चेयरमैन के निधन से संजय दत्त भी दुखी है. संजू बाबा ने अपने एक्स पर रतन टाटा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'भारत ने आज एक सच्चे दूरदर्शी को खो दिया है. वह ईमानदारी और करुणा की एक मिसाल थे, जिनका योगदान व्यापार से परे था, और जिन्होंने अनगिनत लोगों के जीवन को प्रभावित किया. उनकी आत्मा को शांति मिले'.
India has lost a true visionary today. He was a beacon of integrity and compassion whose contributions went beyond business, impacting countless lives. May his soul find peace. 🙏🏼✨ pic.twitter.com/myVODb9MtI
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) October 9, 2024
वरुण धवन
वरुण धन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रतन टाटा की फोटो अपलोड की है और उनके मृत्यु पर शोक जताते हुए कैप्शन में 'RIP सर रतन टाटा' लिखा है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार रात कहा कि उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. सीएम शिंदे ने कहा कि टाटा के पार्थिव शरीर को गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एनसीपीए में जनता के सम्मान के लिए रखा जाएगा.