नई दिल्ली: भारतीय उद्योग जगत के पितामह रतन टाटा के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है. इस मौके पर देश तमाम बड़े नेताओं और दिग्गजों ने पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने रतन टाटा के निधन दुख व्यक्त किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा,' श्री रतन टाटा के दुखद निधन से भारत ने एक ऐसे महान व्यक्तित्व को खो दिया है, जिन्होंने कॉर्पोरेट विकास को राष्ट्र निर्माण और उत्कृष्टता को नैतिकता के साथ जोड़ा. पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित टाटा की महान विरासत को आगे बढ़ाया और इसे और अधिक प्रभावशाली वैश्विक उपस्थिति दी. उन्होंने अनुभवी पेशेवरों और युवा छात्रों को समान रूप से प्रेरित किया. परोपकार और दान के लिए उनका योगदान अमूल्य है. मैं उनके परिवार, टाटा समूह की पूरी टीम और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.'
In the sad demise of Shri Ratan Tata, India has lost an icon who blended corporate growth with nation building, and excellence with ethics. A recipient of Padma Vibhushan and Padma Bhushan, he took forward the great Tata legacy and gave it a more impressive global presence. He…
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 9, 2024
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने संवेदना व्यक्त की
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दुख जताया. उन्होंने लिखा, 'श्री रतन टाटा जी के निधन से बहुत दुःख हुआ - भारतीय उद्योग जगत की एक महान हस्ती, जिनका आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान भारत और उसके बाहर के उद्यमियों के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेगा. गहरी प्रतिबद्धता और करुणा के व्यक्ति, उनके परोपकारी योगदान और उनकी विनम्रता उनके द्वारा अपनाए गए आदर्शों को सटीक रूप से दर्शाती है. भारतीय उद्योग जगत के 'दिग्गज' के रूप में एक स्थायी विरासत को पीछे छोड़ते हुए, भारत उन्हें बहुत याद करेगा. मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और पूरे टाटा समूह के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति'
Shri Ratan Tata Ji was a visionary business leader, a compassionate soul and an extraordinary human being. He provided stable leadership to one of India’s oldest and most prestigious business houses. At the same time, his contribution went far beyond the boardroom. He endeared… pic.twitter.com/p5NPcpBbBD
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024
पीएम मोदी ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी कारोबारी नेता, एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया. उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के कारण कई लोगों के बीच अपनी जगह बनाई.
Deeply pained by the passing away of Shri Ratan Tata Ji- a towering figure of Indian industry, whose contributions towards building a self-reliant Bharat will forever be an inspiration to entrepreneurs in India and beyond.
— Vice-President of India (@VPIndia) October 9, 2024
A man of deep commitment and compassion, his…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया किया. उन्होंने लिखा, 'श्री रतन टाटा के निधन से दुखी हूं. वे भारतीय उद्योग जगत के एक ऐसे दिग्गज थे जिन्हें हमारी अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है. उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
Saddened by the passing away of Shri Ratan Tata. He was a Titan of the Indian industry known for his monumental contributions to our economy, trade and industry. My deepest condolences to his family, friends and admirers. May his soul rest in peace.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 9, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'महान उद्योगपति और सच्चे राष्ट्रवादी श्री रतन टाटा जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. उन्होंने निस्वार्थ भाव से अपना जीवन हमारे राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित कर दिया. जब भी मैं उनसे मिला, भारत और उसके लोगों की बेहतरी के लिए उनके उत्साह और प्रतिबद्धता ने मुझे चकित कर दिया. हमारे देश और लोगों के कल्याण के लिए उनकी प्रतिबद्धता ने लाखों सपनों को जन्म दिया. समय रतन टाटा जी को उनके प्यारे देश से दूर नहीं कर सकता. वह हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे. टाटा समूह और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति शांति शांति.'
Deeply saddened by the demise of legendary industrialist and true nationalist, Shri Ratan Tata Ji.
— Amit Shah (@AmitShah) October 9, 2024
He selflessly dedicated his life to the development of our nation. Every time I met him, his zeal and commitment to the betterment of Bharat and its people amazed me. His commitment… pic.twitter.com/TJOp8skXCo
कांग्रेस नेता ने संवेदना व्यक्त की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, 'रतन टाटा एक दूरदर्शी व्यक्ति थे. उन्होंने व्यवसाय और परोपकार दोनों पर अमिट छाप छोड़ी हैं. उनके परिवार और टाटा समुदाय के प्रति मेरी संवेदनाएं.'
Ratan Tata was a man with a vision. He has left a lasting mark on both business and philanthropy.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 9, 2024
My condolences to his family and the Tata community.
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू शोक व्यक्त किया
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्र बाबू नायडू ने लिखा,' रतन टाटा की तरह बहुत कम लोगों ने अपनी दूरदर्शिता और ईमानदारी से इस दुनिया पर ऐसी अमिट छाप छोड़ी है. आज, हमने न केवल एक व्यवसायी दिग्गज को खो दिया है, बल्कि एक सच्चे मानवतावादी को भी खो दिया है. आज जब मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहा हूं, तो मैं उद्योग, परोपकार और राष्ट्र निर्माण में उनके उल्लेखनीय योगदान को भी याद करता हूं, जो हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. उनके प्रियजनों और टाटा समूह के प्रति गहरी संवेदना.'
Few men have left such an enduring imprint on this world with their vision and integrity as Ratan Tata. Today, we have lost not just a business titan, but a true humanitarian whose legacy goes beyond industrial landscape to live in every heart he touched. As I mourn his passing… pic.twitter.com/f4L1TJi9Dt
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) October 9, 2024