बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के बगलोटा गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई पक्की सड़क पर अब बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे इस सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों को बड़ी दुर्घटना होने का डर सताने लगी है.
यह सड़क गिधौरी से सारंगढ़ के बीच मौजूदल नहर के किनारे ही बगलोटा जाने वाला पहुंच मार्ग है. इस मार्ग से होकर गुजरने वाले ग्रामीणों को डर सताने लगा है कि, इस सड़क पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है और इस सड़क पर अभी तक अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी है.
पढ़ें: घोघरी बगान नाले पर बना ब्रिज हुआ जर्जर, ग्रामीण कर रहे मरम्मत
इस मामले को लेकर जब ग्रामीणों से बात की गई तो उनका कहना था कि, यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई है. इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है.
गड्ढे को पाटने का किया था प्रयास
ग्रामीणों ने बताया कि बगलोटा के रहने वाले लोगों ने खेत से मिट्टी लाकर गड्ढों को पाटने की कोशिश की, लेकिन बारिश की वजह से पूरी मिट्टी गड्ढे के अंदर चली गई और वापस से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए, जिसके बाद तत्काल ही गड्ढों पर कांटे रखे गए, ताकि राहगीरों को पता चल सके कि वहां कोई खतरा है.
नहर विभाग ने नहीं लगाया था धोंद
इसपर नहर विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. जोक नहर में पिछले साल मरम्मत का काम कराया गया था. सड़क के उस पार पानी निकालने के लिए जगह-जगह पर धोंद लगाना था, लेकिन नहर विभाग ने धोंद नहीं लगाया जिसकी वजह से गड्ढा हो गया है.
ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप
ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार ने गुणवत्ताविहीन सड़क बनाई थी, जिसकी वजह से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. वहीं ग्रामीणों ने ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.