बलौदाबाजार : भाटापारा ग्रामीण पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस की अभिरक्षा से रेप का आरोपी भाग गया है.घटना तब हुई जब आरोपी को बलौदाबाजार जिला जेल लेकर जा रहे थे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कैदी को बाइक पर बिठा रखा था.तभी आरोपी को भागने का मौका मिल गया.जैसे ही बाइक ढलान वाले रास्ते पर पहुंची कैदी दो सिपाहियों को चकमा देकर भाग गया. पुलिस सरंक्षण से रेप के आरोपी के भागने पर हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस ने कैदी की तलाश की और मामले को दबाने की कोशिश हुई.लेकिन जब वक्त पर कैदी जेल नहीं पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ.
कहां का है मामला : ये पूरा मामला बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना का है. जहां कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को धारा 376 के तहत सजा सुनाई गई थी. आरोपी का नाम आशुतोष निषाद हैं. जो सिंगारपुर मौली रामसागर पारा का रहने वाला है. कोर्ट से 376 की सजा होने के बाद आरोपी को बलौदाबाजार जिला जेल ले जाया जा रहा था. लेकिन तभी आशुतोष भाग गया.शाम सात बजे की ये घटना हुई. आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ.
ये भी पढे़ें - घरेलू विवाद से परेशान युवक ने की आत्महत्या
आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित : भाटापारा एसडीओपी आशीष अरोरा ने बताया कि ''आरोपी की खोजबीन करके तलाश की जा रही है. एसपी दीपक झा के निर्देश में एक विशेष टीम बना कर आरोपी के घर और रिश्तेदारों के घर पतासाजी हो रही है.'' पुलिस को उम्मीद है कि जल्द आरोपी गिरफ्त में होगा. लेकिन इस घटना ने एक बात साफ कर दी है कि संगीन जुर्म में गिरफ्तार हुए कैदियों की पेशी किस तरह से पुलिस करवाती है.