बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के सभी पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंच, पंचों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इसमें ग्राम पंचायत धनसीर और खौरझिटी पंचायत के सरपंच और पंचों ने पूर्व सचिव पर लाखों रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए शपथ ग्रहण से इंकार कर दिया.
बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के 120 पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने शपथ ली. ग्राम पंचायत धनसीर और खौरझिटी पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने पूर्व पंचायत सचिव धनीराम साहू पर लाखों रुपये के गबन करने का आरोप लगाते हुए शपथ लेने से इंकार कर दिया. वहीं धनसीर पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने बताया कि 10 दिन पहले पूर्व सचिव धनीराम साहू धनसीर पंचायत में आए और आते ही लाखों रुपये पंचायत बैंक खाते से निकलकर अपने निजी बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया.
ग्राम पंचायत खौरझिटी के नवनिर्वाचित सरपंच, पंचों ने भी पूर्व सचिव धनीराम पर लाखों रुपये की राशि का सीसी रोड, समुदायक भवन, शौचालय निर्माण का फर्जी बिल लगा कर लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत बैंक खाते से पूर्व सचिव ने अपने निजी बैंक खाते में 3 लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए हैं.