बलौदाबाजार\भाटापारा: जिला पंचायत सीईओ रूपेश पांडे को सस्पेंड करने की मांग को लेकर सिमगा ब्लॉक जनपद पंचायत के सामने भीमराव अंबेडकर के अनुयायी ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की थी. इस दौरान अनुयायी खेमराज की तबीयत बिगड़ गई, जिसपर कार्रवाई करते हुए रूपेश पांडे को लाइन अटैच कर मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया गया है.
रूपेश पांडे ने सोशल मीडिया पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसे लेकर अंबेडकर के अनुयायी ने रूपेश पांडे पर FIR दर्ज कराई थी. जिसके बाद से रूपेश पांडे फरार चल रहा था.
पढ़ें: मंत्री शिव डहरिया के स्वागत कार्यक्रम में जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
अमुयायियों में आग्रोश
इस केस में हाईकोर्ट ने सीईओ को अग्रीम जमानत दे दी थी, जिसका अनुयायियों ने स्वागत किया था. लेकिन सीईओ के दोबारा सिमगा में पदभार की खबर से अनुयायी आक्रोश में आ गए.
सीईओ के निलंबन की मांग
सिमगा में पदभार की खबर के बाद अनुयायियों ने सीईओ की निलंबन की मांग को लेकर भूख हड़ताल की थी. हड़ताल के दूसरे दिन कलेक्टर सुशील जैन का पुतला दहन किया गया. वहीं तीसरे दिन चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी थी.
पढ़ें:सरगुजा: BEO को ACB ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
रूपेश पांडे पर लाईन अटैच की कार्रवाई
हड़ताल पर बैठे खेमराज और उनके साथियों को मनाने जिला अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक, जिला एडिसनल एसपी निवेदिता पाल , भाटापारा और सिमगा एसडीएम, एसडीओपी के साथ 70 पुलिस बल समेत भाटापारा, सिमगा, सुहेला, बलौदाबाजार के 6 थाना प्रभारी मौके पर मौजूद रहे. प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सीमा वर्मा भी मौके पर पहुंची. उन्होंने खेमराज की स्वास्थय मंत्री टीएस सिंह देव से मोबाइल पर बात कराई. सिंहदेव की समझाइश और रूपेश पांडे पर लाइन अटैच की कार्रवाई के बाद अनुयायी भूख हड़ताल खत्म करने के लिए मान गए.