ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: महीने भर से हाथियों का झुंड मचा रहा है आतंक, अब तक 80 प्रकरण दर्ज - जंगली हाथियों के झुंड बलौदाबाजार

बलौदाबाजार में लगभग एक महीने से हाथियों का झुंड लगातर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है.

बलौदाबाजार में हाथियों का झुंड
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 12:42 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 3:24 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में लगभग एक महीने से हाथियों का झुंड लगातर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. बीते दिनों बिलाईगढ़ में 80 प्रकरण दर्ज हुए थे, जिसमें किसानों के लगभग 5 हेक्टेयर फसल का नुकसान हुआ था. अब हाथियों का झुंड पलारी ब्लॉक के मैदानी इलाके की तरफ बढ़ गया है और वहां आतंक मचा रहा.

महीने भर से हाथियों का झुंड मचा रहा है आतंक

रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग से लगभग एक किलोमीटर अंदर खेतों में ओड़ान को पार कर पठारीडीह, गिर्रा, वटगन, कौड़िया, सिसदेवरी सुंदरी कोदवा, गबौद इलाकों में जंगली हाथियों का झुंड आ धमका है और लगातार किसानों के धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है.

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
वन विभाग ने आस-पास के गांवों में जंगली हाथी आने की खबर कोटवारों के माध्यम से गांव के लोगों तक पहुंचाकर खेतों में या अकेले घर से बाहर के लिए मना किया है.

चार-पांच गांव के बीच पड़ने वाले करीब 10 से 15 किलोमीटर के लंबे खेत में किसानों ने धान की फसल उगाई है, जहां हाथियों का झुंड घुसा हुआ है. वन विभाग ने हाथियों को खेतों से बाहर नदी के उस पार खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. लोगों की भीड़ को देखकर हाथियों का झुंड कोदवा, गिर्रा और गबौद के खेत से बाहर नहीं निकल सका.

झुंड में दंतैल हाथी भी शामिल
बताया जा रहा है कि, जंगली हाथियों के झुंड में 4 बच्चे, 11 वयस्क और दो दंतैल हाथी शामिल हैं. वन विभाग लगातर गजराज वाहन से हाथियों पर नजर रख रहा है और उन्हें जंगल की तरफ भेजने की कोशिश कर रहा है.

पढ़ें- SPECIAL: गांव में हॉस्पिटल तक नहीं, पैदल चलकर वोट डालने पहुंचे ग्रामीण दवा खरीद कर ले गए

नुकसान का मुआवजा देगी सरकार
वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, 'यदि हाथी फसल को थोड़ा बहुत नुकसान करते हैं तो करने दें, लेकिन हाथियों के पास ना जाएं. नुकसान का मुआवजा शासन की ओर से दिया जाएगा.'

बलौदाबाजार: जिले में लगभग एक महीने से हाथियों का झुंड लगातर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. बीते दिनों बिलाईगढ़ में 80 प्रकरण दर्ज हुए थे, जिसमें किसानों के लगभग 5 हेक्टेयर फसल का नुकसान हुआ था. अब हाथियों का झुंड पलारी ब्लॉक के मैदानी इलाके की तरफ बढ़ गया है और वहां आतंक मचा रहा.

महीने भर से हाथियों का झुंड मचा रहा है आतंक

रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग से लगभग एक किलोमीटर अंदर खेतों में ओड़ान को पार कर पठारीडीह, गिर्रा, वटगन, कौड़िया, सिसदेवरी सुंदरी कोदवा, गबौद इलाकों में जंगली हाथियों का झुंड आ धमका है और लगातार किसानों के धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है.

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
वन विभाग ने आस-पास के गांवों में जंगली हाथी आने की खबर कोटवारों के माध्यम से गांव के लोगों तक पहुंचाकर खेतों में या अकेले घर से बाहर के लिए मना किया है.

चार-पांच गांव के बीच पड़ने वाले करीब 10 से 15 किलोमीटर के लंबे खेत में किसानों ने धान की फसल उगाई है, जहां हाथियों का झुंड घुसा हुआ है. वन विभाग ने हाथियों को खेतों से बाहर नदी के उस पार खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. लोगों की भीड़ को देखकर हाथियों का झुंड कोदवा, गिर्रा और गबौद के खेत से बाहर नहीं निकल सका.

झुंड में दंतैल हाथी भी शामिल
बताया जा रहा है कि, जंगली हाथियों के झुंड में 4 बच्चे, 11 वयस्क और दो दंतैल हाथी शामिल हैं. वन विभाग लगातर गजराज वाहन से हाथियों पर नजर रख रहा है और उन्हें जंगल की तरफ भेजने की कोशिश कर रहा है.

पढ़ें- SPECIAL: गांव में हॉस्पिटल तक नहीं, पैदल चलकर वोट डालने पहुंचे ग्रामीण दवा खरीद कर ले गए

नुकसान का मुआवजा देगी सरकार
वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, 'यदि हाथी फसल को थोड़ा बहुत नुकसान करते हैं तो करने दें, लेकिन हाथियों के पास ना जाएं. नुकसान का मुआवजा शासन की ओर से दिया जाएगा.'

Intro:बलौदाबाजार - जिले में लगभग एक माह से हाथियों का झुंड लगातर किसानो की फसलों को नुकसान पहुचा रहे है. बीते दिनो में बिलाईगढ़ में 80 प्रकरण दर्ज हुआ था जिसमे किसानो के लगभग 5 हेक्टेयर फसल नुकसान हुआ था. अब हाथियों का झुंड पलारी ब्लाक के मैदानी इलाके की और बढ़ गई है. और आतंक मचा रही है.
Body:रायपुर बलौदा बाजार मुख्य मार्ग से लगभग एक किलो मीटर अंदर के खेतों में ओड़ान को पार कर पठारीडीह, गिर्रा, वटगन, कौड़िया, सिसदेवरी सुंदरी कोदवा, गबौद में जंगली हाथियों का झुण्ड आ धमका है और लगातार किसानो के धान के फसल को नुकसान पहुचा रहा है. वही आस पास के गांवों में जंगली हाथी आने की मुनादी वन विभाग द्वारा कोटवारों के माध्यम से कराकर लोगो को खेतों में या अकेले घर से बाहर जाने से मना किया गया है. मगर चार पांच गांव के बीच मे पड़ने वाले करीब 10  से 15 किलोमीटर के लम्बे एरिया  का ख़ार जहां सिर्फ धान की खेती किसानों ने किया है हाथियों का झुंड़ वही घुसा हुआ है जिसे खेतो से बाहर नदी के उस पार जंगल मे खदेड़ने का प्रयास वन विभाग करता रहा है. मगर लोगो की चौतरफा भीड़ ने हाथियो को काफी दिग्भर्मित किया. जिससे हाथी कोदवा गिर्रा गबौद के ख़ार से बाहर नही निकल सका. बताया जा रहा है की जंगली हाथियों के झुंड में 4 बच्चे 11 वयस्क और दो दतैल हाथी शामिल है. लगातर गजराज वाहन से हाथियों पर नजर रखी जा रही है. और उसे जंगल की ओर भेजना का प्रयास वन विभाग द्वारा किया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है की यदि हाथी फसल को थोड़ा बहुत नुकसान करते है तो करने दे लेकिन हाथियों के पास ना जाएं. नुकसान का मुआवजा शासन द्वारा दिया जायेगा.Conclusion:
Last Updated : Oct 22, 2019, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.