बलौदाबाजार: जिले में लगभग एक महीने से हाथियों का झुंड लगातर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. बीते दिनों बिलाईगढ़ में 80 प्रकरण दर्ज हुए थे, जिसमें किसानों के लगभग 5 हेक्टेयर फसल का नुकसान हुआ था. अब हाथियों का झुंड पलारी ब्लॉक के मैदानी इलाके की तरफ बढ़ गया है और वहां आतंक मचा रहा.
रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग से लगभग एक किलोमीटर अंदर खेतों में ओड़ान को पार कर पठारीडीह, गिर्रा, वटगन, कौड़िया, सिसदेवरी सुंदरी कोदवा, गबौद इलाकों में जंगली हाथियों का झुंड आ धमका है और लगातार किसानों के धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है.
वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
वन विभाग ने आस-पास के गांवों में जंगली हाथी आने की खबर कोटवारों के माध्यम से गांव के लोगों तक पहुंचाकर खेतों में या अकेले घर से बाहर के लिए मना किया है.
चार-पांच गांव के बीच पड़ने वाले करीब 10 से 15 किलोमीटर के लंबे खेत में किसानों ने धान की फसल उगाई है, जहां हाथियों का झुंड घुसा हुआ है. वन विभाग ने हाथियों को खेतों से बाहर नदी के उस पार खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. लोगों की भीड़ को देखकर हाथियों का झुंड कोदवा, गिर्रा और गबौद के खेत से बाहर नहीं निकल सका.
झुंड में दंतैल हाथी भी शामिल
बताया जा रहा है कि, जंगली हाथियों के झुंड में 4 बच्चे, 11 वयस्क और दो दंतैल हाथी शामिल हैं. वन विभाग लगातर गजराज वाहन से हाथियों पर नजर रख रहा है और उन्हें जंगल की तरफ भेजने की कोशिश कर रहा है.
पढ़ें- SPECIAL: गांव में हॉस्पिटल तक नहीं, पैदल चलकर वोट डालने पहुंचे ग्रामीण दवा खरीद कर ले गए
नुकसान का मुआवजा देगी सरकार
वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, 'यदि हाथी फसल को थोड़ा बहुत नुकसान करते हैं तो करने दें, लेकिन हाथियों के पास ना जाएं. नुकसान का मुआवजा शासन की ओर से दिया जाएगा.'