कसडोल/बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां कांग्रेस सरकार ने प्रदेशवासियों को बिजली बिल हाफ करने की सौगात दी है. वहीं दूसरी तरफ कसडोल के छरछेद गांव के सरपंच को बिजली विभाग ने 27 हजार का बिजली बिल थमाया है. इस बिल को देखकर सरपंच के होश उड़ गए, जिसके बाद उसने कसडोल बिजली विभाग से मामले की शिकायत की है.
बता दें कि प्रदेश में अब पुरानी पद्धति को बंद करते हुए स्पॉट बिलिंग शुरू है, जिसमें विद्युत विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है. स्पॉट बिलिंग होने से वर्तमान मीटर रीडिंग और पुरानी मीटर रीडिंग में भारी अंतर है, जिसकी वजह से अब कुछ बिजली उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली बिल थमाया जा रहा है.
इसके साथ ही मीटर रीडिंग करने वाले रीडर पहले घर में बैठ कर ही मीटर रीडिंग कर दिया करते थे और उपभोक्ताओं को हर माह एवरेज बिल ही मिल पाता था और अब स्पॉट बिलिंग होने से एक साथ पुराना बिल भी वसूला जा रहा है.
पढ़ें- सरगुजा कलेक्टर और डीन विवाद मामले में व्यवस्था पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव
सरपंच भरतदास मानिकपुरी का कहना है कि, 'उनके घर में किसी भी तरह की बिजली की एक्सट्रा खपत नहीं है न ही एसी है, न ही हीटर. इसके बावजूद इतना बिजली बिल आना समझ से परे है जबकि वे हर महीने बिजली बिल जमा कर रहे हैं.'