ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : बिजली विभाग ने थमाया बिल, तो सरपंच के उड़ गए होश - बलौदाबाजार सरपंच बिजली बिल थमाया

कसडोल के छरछेद गांव के सरपंच को बिजली विभाग ने 27 हजार का बिजली बिल थमाया है. हजारों रुपए के बिजली बिल देखकर सरपंच के होश उड़ गए, जिसके बाद सरपंच ने कसडोल बिजली विभाग से इसकी शिकायत की है.

बिजली विभाग ने थमाया 27 हजार का बिल
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 2:30 PM IST

कसडोल/बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां कांग्रेस सरकार ने प्रदेशवासियों को बिजली बिल हाफ करने की सौगात दी है. वहीं दूसरी तरफ कसडोल के छरछेद गांव के सरपंच को बिजली विभाग ने 27 हजार का बिजली बिल थमाया है. इस बिल को देखकर सरपंच के होश उड़ गए, जिसके बाद उसने कसडोल बिजली विभाग से मामले की शिकायत की है.

बिजली विभाग ने थमाया 27 हजार का बिल

बता दें कि प्रदेश में अब पुरानी पद्धति को बंद करते हुए स्पॉट बिलिंग शुरू है, जिसमें विद्युत विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है. स्पॉट बिलिंग होने से वर्तमान मीटर रीडिंग और पुरानी मीटर रीडिंग में भारी अंतर है, जिसकी वजह से अब कुछ बिजली उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली बिल थमाया जा रहा है.

इसके साथ ही मीटर रीडिंग करने वाले रीडर पहले घर में बैठ कर ही मीटर रीडिंग कर दिया करते थे और उपभोक्ताओं को हर माह एवरेज बिल ही मिल पाता था और अब स्पॉट बिलिंग होने से एक साथ पुराना बिल भी वसूला जा रहा है.

पढ़ें- सरगुजा कलेक्टर और डीन विवाद मामले में व्यवस्था पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

सरपंच भरतदास मानिकपुरी का कहना है कि, 'उनके घर में किसी भी तरह की बिजली की एक्सट्रा खपत नहीं है न ही एसी है, न ही हीटर. इसके बावजूद इतना बिजली बिल आना समझ से परे है जबकि वे हर महीने बिजली बिल जमा कर रहे हैं.'

कसडोल/बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां कांग्रेस सरकार ने प्रदेशवासियों को बिजली बिल हाफ करने की सौगात दी है. वहीं दूसरी तरफ कसडोल के छरछेद गांव के सरपंच को बिजली विभाग ने 27 हजार का बिजली बिल थमाया है. इस बिल को देखकर सरपंच के होश उड़ गए, जिसके बाद उसने कसडोल बिजली विभाग से मामले की शिकायत की है.

बिजली विभाग ने थमाया 27 हजार का बिल

बता दें कि प्रदेश में अब पुरानी पद्धति को बंद करते हुए स्पॉट बिलिंग शुरू है, जिसमें विद्युत विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है. स्पॉट बिलिंग होने से वर्तमान मीटर रीडिंग और पुरानी मीटर रीडिंग में भारी अंतर है, जिसकी वजह से अब कुछ बिजली उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली बिल थमाया जा रहा है.

इसके साथ ही मीटर रीडिंग करने वाले रीडर पहले घर में बैठ कर ही मीटर रीडिंग कर दिया करते थे और उपभोक्ताओं को हर माह एवरेज बिल ही मिल पाता था और अब स्पॉट बिलिंग होने से एक साथ पुराना बिल भी वसूला जा रहा है.

पढ़ें- सरगुजा कलेक्टर और डीन विवाद मामले में व्यवस्था पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

सरपंच भरतदास मानिकपुरी का कहना है कि, 'उनके घर में किसी भी तरह की बिजली की एक्सट्रा खपत नहीं है न ही एसी है, न ही हीटर. इसके बावजूद इतना बिजली बिल आना समझ से परे है जबकि वे हर महीने बिजली बिल जमा कर रहे हैं.'

Intro:छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां कांग्रेस की भूपेष सरकार ने प्रदेशवासियों को बिजली बिल हाफ करने की सौगात दी है तो वहीं दूसरी तरफ कसडोल के छरछेद गांव के सरपंच को विद्युत विभाग ने 27 हजार रु का बिजली का बिजली बिल थमाया है,27 हजार रुपये का बिजली बिल देखकर सरपंच के होंश फाख्ता हो गए, जिसके बाद सरपंच ने कसडोल बिजली विभाग को इसकी शिकायत की है।Body:एक तरफ जहां सरकार ने प्रदेशवासियों का बिजली आधा कर दिया है तो वहीं दूसरी विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आम जनता को इसका लाभ मिलता नहीं दिख रहा है गौरतलब हो कि पूरे राज्य में अब पुरानी पद्धति को बंद करते हुए स्पॉट बिलिंग का कार्य प्रारंभ हुआ है जिसमें विद्युत विभाग की लापरवाही अब खुलकर सामने आ रही है आपको बता दें कि स्पॉट बिलिंग होने से वर्तमान मीटर रीडिंग और पुरानी मीटर रीडिंग में भारी अंतर सामने आ रही है जिसकी वजह से अब कुछ विद्युत उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली बिल विद्युत विभाग थमा रहा है,आपको यह भी बता दें कि मीटर रीडिंग करने वाले रीडर पहले घर में बैठ कर ही मीटर रीडिंग कर देतें थे और उपभोक्ताओं को हर माह एवरेज बिल हीं मिल पाता था और अब स्पॉट बिलिंग होने से एक साथ पुरानी बिल की वसूला की जा रही है।Conclusion:बाइट - भरतदास मानिकपुरी पीड़ित
बाइट- भूषण वर्मा कनिष्ठ यंत्री कसडोल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.