जांजगीर चांपाः सक्ति जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम देवरमाल में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण का काम किया जा रहा है. यहां प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. कार्यस्थल पर मजदूरों के लिए जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था मुहैया नहीं कराई गई है. साथ ही यहां बाल मजदूरी का कार्य भी धड़ल्ले से जारी है.
कार्यस्थल में साइन बोर्ड, टेंट, पानी और फर्स्ट एड किट जैसी सुविधाओं की व्यवस्था नहीं की गई है. यहां मास्टर रोल और मजदूरों के जॉब कार्ड की एंट्री भी देखने को नहीं मिली. मनरेगा के कार्य स्थल पर नौनिहाल से भी काम करवाया जा रहा है. इसे लेकर प्रशासन भी आंखें मूंदे बैठा है.
'रोजगार सहायक ने झाड़ा पल्ला'
बाल मजदूरी को लेकर सवाल पूछे जाने पर वहां मौजूद रोजगार सहायक अपना पल्ला झाड़ते नजर आए. उन्होंने इसका जिम्मेदार मेट को ठहराया. रोजगार सचिव ने कहा कि बच्चे के परिजनों को उन्हें कार्यस्थल पर न लाने को कहा गया है. आगे से इस बात का ख्याल रखा जाएगा.