बलौदाबाजार: जिले के अलग-अलग ब्लॉक से 36 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 679 हो गई है. यहां से रोज नए मरीजों की पहचान हो रही है. नए मरीजों की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है. सभी को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.
मंगलवार को मिले नए कोरोना मरीजों में बलौदाबाजार विकासखंड से 10, कसडोल विकासखंड से 10, सिमगा विकासखंड से 10, पलारी विकासखंड से 5 मरीज और बिलाईगढ़ विकासखंड से 1 मरीज शामिल है. बलौदाबाजार विकासखंड के 6 मरीज शहरी इलाके के हैं. जिसमे 3 मरीज कृष्णायन कालोनी से और गौरवपथ, पुलिस लाईन, गाधी चौक से एक एक मरीज शामिल हैं. जिले में फिलहाल 154 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.
पढ़ें: कवर्धा : कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं लोग, बढ़ सकता है खतरा
प्रदेश में तेजी से फैल रहा संक्रमण
लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमा हुआ था. लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. आए दिन प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही रोज मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. मंगलवार देर रात तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 1 हजार 287 नए मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में अब तक 24 में दर्ज किए गए कोरोना मरीजों की संख्या में ये अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. प्रदेश में मंगलवार को 15 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. अबतक कुल 221 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. फिलहाल 9 हजार 388 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रदेश में कुल पहचान किए गए कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार 341 हो गई है.