बलौदा बाजार: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और एसपी नीथू कमल ने जिले में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया. इस दौरान तीन सौ अधिकारी और कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाल कर नगरवासी सहित आस-पास के लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय और अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक उपस्थित रहे.
जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जिले में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 13 जनवरी से 19 जनवरी तक मनाया जाएगा. कार्यक्रम के माध्यम से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के फायदे से अवगत कराते हुए बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए.
पढ़े:weather Update: उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड
इस बात से भी अवगत कराया गया कि गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल फोन या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल के कारण सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. वाहन चलाते समय उक्त उपकरणों का उपयोग नहीं करना चाहिए. साथ ही बताया गया कि वाहन हमेशा निर्धारित गति सीमा में ही चलाना चाहिए. जल्दबाजी में वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश न करें.