बलौदा बाजार: जिले में 11 अप्रैल से टोटल लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन को लागू किए अब 1 महीने से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है. लॉकडाउन करने से निश्चित ही कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन मौत के आंकड़ें अब चिंता बढ़ा रहे हैं. आए दिन मृतकों की संख्या 8 से 9 होती है. जिसकी मुख्य वजह ग्रामीण इलाकों में देरी से हो रही कोरोना जांच को भी माना जा रहा है.
जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित 310 मरीजों की पहचान हुई है. कोरोना से 9 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. निश्चित ही गांव में निगरानी समिती का फायदा मिल रहा है. निगरानी समिति गांव में लॉकडाउन का पालन करने और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों की विशेष निगरानी के लिए बनाई गई है.
लॉकडाउन रिपोर्ट: गरियाबंद में सख्ती से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन
310 नए कोरोना मरीजों की पहचान
बलौदा बाजार जिले में बुधवार को 4360 लोगों का कोरोना जांच किया गया. 310 नए मरीजों की पुष्टि हुई. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हजार 490 हो गई है. जिले में 590 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन जिले में अभी भी 4 हजार 680 मरीज एक्टिव है. जिनका इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. कोरोना से कुल मौतों की संख्या 445 तक पहुंच गई है.
निगरानी समितियों की सक्रियता से कम हो रहे कोरोना मरीज
कोरोना की रोकथाम के लिए गठित ग्राम निगरानी समितियों की सक्रियता से कोरोना के संक्रमण में कमी आई है. जिला स्तर पर एक सप्ताह पहले जहां हर रोज 700 के आसपास केस आते थे, वह घटकर अब आधे हो गए हैं. पिछले 4 दिनों में 300 के करीब ही नए मामले मिल रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त नोडल अफसरों का ग्रामीण इलाकों में लगातार दौरा और समितियों के कारण ही पॉजिटिव केस दिनों-दिन कम हो रहे हैं.