ETV Bharat / state

vegetable vendors protest in Balod: बालोद में सब्जी विक्रेताओं ने किया चक्का जाम, जानें क्या है पूरा मामला

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 4:29 PM IST

बालोद में गुरुवार को सुबह सब्जी विक्रेताओं ने धरना दिया और चक्काजाम कर दिया. जिसके बाद माहौल गरमाता देख पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लेकिन सब्जी विक्रेता वहां से हटने को तैयार नहीं हैं. उनकी शिकायत है कि वे जहां दुकान लगाते थे वहां पुलिस ने स्टापर लगा दिया है. जसे वहां से हटाया जाए.

egetable vendors protest in Balod
सब्जि विक्रेताओं ने किया चक्का जाम
सब्जि विक्रेताओं ने किया चक्का जाम

बालोद: बालोद शहर के जयस्तंभ चौक में गुरुवार को सुबह सब्जी विक्रेता धरने पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया. जिसके बाद माहौल को गर्माता देख वहां प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस के अधिकारी पहुंचे. दरअसल यहां सुबह पुलिस विभाग के यातायात विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे और सब्जी व्यवसायियों को उनके जगह से हटा दिया. जिस कार्रवाई के बाद से ही सब्जी व्यवसाई खासे नाराज चल रहे हैं और धरना प्रदर्शन कर अपने लिए स्थाई जगह की मांग कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी प्रदर्शनकारियों को समझाने मौके पर पहुंचे. लेकिन बावजूद इसके, मामले का कोई हल नहीं निकल पाया है.



जहां बैठते थे व्यापारियों ने वहां लगा दिया स्टॉपर: सब्जी व्यापारियों ने बताया कि "जहां पर सब्जी व्यापारी सब्जी पसरा लगा कर बैठते थे. वहां से उनको खाली करा दिया गया. जिसके बाद उस जगह को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर स्टॉप पर लगा दिया है. जिस वजह से हमारा धंधा बाधित हो रहा है." सुबह लगभग 8:00 से शुरू हुआ यह मामला दोपहर तक चलता रहा है. लेकिन इसका कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला पा रहा है. सब्जी व्यापारी इस वजह से खासे नाराज चल रहे हैं. उनका कहना है कि "जिस जगह के बदौलत उनका घर दुकान व्यापार चल रहा है. जगह से उनको हटा दिया गया है. वह कर्जा लेकर अपना व्यापार कर रहे हैं."



बुधवारी बाजार भेजा जा रहा: सब्जी व्यापारियों ने बताया कि "जय स्तंभ चौक को छोड़कर उन्हें बुधवारी बाजार भेजा जा रहा है. जिसका भी विरोध कर रहे हैं. हम गुदरी बाजार नहीं जाना चाहते. यहां पर हमारा पूरा व्यापार सेट है और यातायात विभाग यहां पर दुर्घटना इत्यादि का हवाला दे रही. अधिकारियों ने बार-बार समझा रहे हैं परंतु सब्जी व्यापारी उनकी एक नहीं मान रहे हैं."

यह भी पढ़ें: Sant Pawan Diwan: पवन नहीं ये आंधी है छत्तीसगढ़ का गांधी है, कुछ इस तरह के नारे के साथ संत पवन दीवान को किया जाता था याद

दुर्घटनाओं की लें जिम्मेदारी: आपको बता दें कि शहर सहित आसपास के क्षेत्र में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए शहर की सड़क को व्यवस्थित कराने पुलिस प्रशासन कार्य कर रही है. यहां पर एसडीएम शीतल बंसल ने कहा कि "यदि कोई दुर्घटना होती है. तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. जय स्तंभ चौक से इन्हें हटाया गया. तो यह नगरपालिका कार्यालय के सामने जमीन पर बैठ गए. जिसके बाद इन्हें पालिका कार्यालय के अंदर ले जाया गया. यहां पर भी यह अपनी मांगों को लेकर खड़े हुए हैं."

सब्जि विक्रेताओं ने किया चक्का जाम

बालोद: बालोद शहर के जयस्तंभ चौक में गुरुवार को सुबह सब्जी विक्रेता धरने पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया. जिसके बाद माहौल को गर्माता देख वहां प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस के अधिकारी पहुंचे. दरअसल यहां सुबह पुलिस विभाग के यातायात विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे और सब्जी व्यवसायियों को उनके जगह से हटा दिया. जिस कार्रवाई के बाद से ही सब्जी व्यवसाई खासे नाराज चल रहे हैं और धरना प्रदर्शन कर अपने लिए स्थाई जगह की मांग कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी प्रदर्शनकारियों को समझाने मौके पर पहुंचे. लेकिन बावजूद इसके, मामले का कोई हल नहीं निकल पाया है.



जहां बैठते थे व्यापारियों ने वहां लगा दिया स्टॉपर: सब्जी व्यापारियों ने बताया कि "जहां पर सब्जी व्यापारी सब्जी पसरा लगा कर बैठते थे. वहां से उनको खाली करा दिया गया. जिसके बाद उस जगह को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर स्टॉप पर लगा दिया है. जिस वजह से हमारा धंधा बाधित हो रहा है." सुबह लगभग 8:00 से शुरू हुआ यह मामला दोपहर तक चलता रहा है. लेकिन इसका कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला पा रहा है. सब्जी व्यापारी इस वजह से खासे नाराज चल रहे हैं. उनका कहना है कि "जिस जगह के बदौलत उनका घर दुकान व्यापार चल रहा है. जगह से उनको हटा दिया गया है. वह कर्जा लेकर अपना व्यापार कर रहे हैं."



बुधवारी बाजार भेजा जा रहा: सब्जी व्यापारियों ने बताया कि "जय स्तंभ चौक को छोड़कर उन्हें बुधवारी बाजार भेजा जा रहा है. जिसका भी विरोध कर रहे हैं. हम गुदरी बाजार नहीं जाना चाहते. यहां पर हमारा पूरा व्यापार सेट है और यातायात विभाग यहां पर दुर्घटना इत्यादि का हवाला दे रही. अधिकारियों ने बार-बार समझा रहे हैं परंतु सब्जी व्यापारी उनकी एक नहीं मान रहे हैं."

यह भी पढ़ें: Sant Pawan Diwan: पवन नहीं ये आंधी है छत्तीसगढ़ का गांधी है, कुछ इस तरह के नारे के साथ संत पवन दीवान को किया जाता था याद

दुर्घटनाओं की लें जिम्मेदारी: आपको बता दें कि शहर सहित आसपास के क्षेत्र में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए शहर की सड़क को व्यवस्थित कराने पुलिस प्रशासन कार्य कर रही है. यहां पर एसडीएम शीतल बंसल ने कहा कि "यदि कोई दुर्घटना होती है. तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. जय स्तंभ चौक से इन्हें हटाया गया. तो यह नगरपालिका कार्यालय के सामने जमीन पर बैठ गए. जिसके बाद इन्हें पालिका कार्यालय के अंदर ले जाया गया. यहां पर भी यह अपनी मांगों को लेकर खड़े हुए हैं."

Last Updated : Mar 2, 2023, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.