रायपुर: अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर 26 सितंबर को रायगढ़ में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सेना भर्ती कार्यालय रायपुर और जिला प्रशासन रायगढ़ के अधिकारी मौजूद रहे. जिसके बाद इस बात का फैसला लिया गया कि 4 से 12 दिसम्बर तक रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.
रायगढ़ में अग्नीवीर भर्ती रैली: भारतीय थल सेना अग्निवीर भर्ती के लिए अप्रैल 2024 में पेन इंडिया पर आधारित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) का आयोजित किया गया था. ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम में सफल कैंडिडेट्स के लिए 4 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ के बोईरदादर स्टेडियम में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. जिसमें छत्तीसगढ़ के 33 जिलो के 8,556 ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास कैंडिडेट्स शामिल होंगे.
अग्निवीर योजना क्या है: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के अंतर्गत युवाओं को भारतीय सेना में शामिल किया जा रहा है. अग्निवीर में 4 साल तक सेवा देनी होती है. 4 साल के बाद रिटायरमेंट दिया जाता है. हालांकि CISF, BSF, CRPF और SSB में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया गया है. 17 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के युवक और युवतियां इसके लिए पात्र होंगे. शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं और 12वीं रखी गयी है. इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.