नई दिल्ली : भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के बीच चार दिवसीय दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने तेज तर्रार शतक ठोककर ऑस्ट्रेलिया को चने चबवा दिए. उनके शतक की बदौलत भारत मजबूत स्थिति में हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के की अंडर-19 टीमों के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मुकाबले में मात्र 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 58 गेंदों में शतक ठोक डाला. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि, वैभव 62 गेंदों में 104 रन बनाकर आउट हो गए. वैभव ने पिछले साल 12 साल की उम्र में रणजी में पदार्पण किया था.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 293 रन बनाए. भारत ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ए को 293 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसके अलावा भारत ने अभी 4 विकेट खोकर 240 रन बना लिए हैं.
13 वर्षीय भारतीय ओपनर ने दूसरा सबसे तेज युवा टेस्ट शतक जड़ा
भारत की बल्लेबाजी ने पहले दिन सीनियर टीम की तरह खेल दिखाया. कल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के दौरान भारत की सीनियर टीम ने सबसे तेज 250 रन बनाए, जूनियर ने उनके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश की, और 7.36 के रन रेट से सिर्फ 14 ओवर में 103 रन बनाए.
जबकि विहान मल्होत्रा 37 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद थे, साथी ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 47 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाकर दिन का खेल खत्म किया. वह ऑफ-साइड पर विशेष रूप से प्रभावशाली थे, उन्होंने 172.34 के स्ट्राइक रेट से पारी खेली.
दूसरे दिन भी इसी तरह से शुरुआत करते हुए, सूर्यवंशी ने अपना शतक बनाने में समय बर्बाद नहीं किया, उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों पर 19 रन बनाए और 58 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की. यह किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज युवा टेस्ट शतक है और 2005 में श्रीलंका के खिलाफ मोईन अली द्वारा 56 गेंदों में बनाए गए 100 रन के बाद रिकॉर्ड किए गए इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक है.