ETV Bharat / state

Balod latest news: बालोद में खोदाई के दौरान शिवलिंग मिला, अब पूजा के लिए लग रहा तांता - शिवलिंग के दर्शन करने ग्रामीणों का तांता

बालोद के डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम मुडखुसरा में निर्माण कार्य के दौरान खोदाई में एक शिवलिंग मिला है. जैसे ही इसकी खबर आसपास के इलाके में पहुंची, पूरे जिले में हलचल मच गई है. लोग इसे अब आस्था से जोड़कर देख रहे हैं. यह शिवलिंग कितना पुराना है, यह तो पुरातत्व विभाग के जांच के बाद ही पता लग पाएगा. प्रशासनिक अधिकारियों से जब इस संदर्भ में चर्चा की गई. उन्होंने जांच से ही इसके संदर्भ में पूरी जानकारी मिलने की बात कही है. Shivling Found during excavation in Balod

Shivling Found during excavation in Balod
खुदाई के दौरान निकली शिवलिंग
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 8:28 PM IST

बालोद: डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम मुडखुसरा में निर्माण कार्य के दौरान खोदाई की गई. इस दौरान जब शिवलिंग निकला, तो खुदाई कार्य में लगे मजदूरों ने इसे आस्था से जोड़ कर देखा. मजदूरों ने वहीं पर पूजा अर्चना करनी शुरू कर दी. दरअसल मजदूरों जब खोदाई कर रहे थे तो अचानक से कठोर हिस्सा दिखा. इस पर सावधानी से खोदाई करते हुए उस जगह से शिवलिंग को निकाला है.

पुराना मंदिर तो नहीं, होगी जांच: खोदाई की जगह से शिवलिंग निकला, तो कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. पुराने कैलेंडर, पुराने नक्शे भी निकालकर जांच पड़ताल की जा रही है. इस जगह पर प्राचीन समय में मंदिर होने की भी बात कही गई. हालांकि अब तक मंदिर होने की पुष्टि नहीं हो पाई है.

पुरातत्व विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी जांच: अभी तक शिवलिंग को लेकर किसी तरह की कोई भी बात सामने नहीं आई हैं. प्रशासनिक अधिकारियों से जब इस संदर्भ में चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि "शिवलिंग की जांच के लिए उसे पुरातत्वविदों के पास भेजा जाएगा. तब इसकी पूरी जानकारी लग पाएगी." गांव के सरपंच अवधेश कुमार ने बताया कि "शिवलिंग को फिलहाल पुल निर्माण कार्य के किनारे रखा गया है. आगे उस पर निर्णय लिया जाएगा."

यह भी पढ़ें: Balod latest news: बालोद शहर की सड़कों का किया जा रहा डामरीकरण, दल्ली चौक की बदलेगी सूरत !


शिवलिंग के दर्शन करने ग्रामीणों का लगा तांता: खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने की घटना के बाद से बालोद के मुडखुसरा गांव में आस्थावानों की भीड़ जमा हो गई है. दूर दूर से लोग नारियल अगरबत्ती जैसे पूजा सामग्री लेकर मौके पर पहुंच रहे हैं. गांव वालों ने तो अभी से मंदिर बनाने की बात भी शुरू कर दी है. आसपास के लोगों ने बताया "यदि यहां पर शिवलिंग निकला है, तो जरूर कोई न कोई यह चमत्कार है. भगवान शिव जी की लीला है. इसलिए यहां मंदिर बनाने के लिए पहल जरूर करेंगे."

बालोद: डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम मुडखुसरा में निर्माण कार्य के दौरान खोदाई की गई. इस दौरान जब शिवलिंग निकला, तो खुदाई कार्य में लगे मजदूरों ने इसे आस्था से जोड़ कर देखा. मजदूरों ने वहीं पर पूजा अर्चना करनी शुरू कर दी. दरअसल मजदूरों जब खोदाई कर रहे थे तो अचानक से कठोर हिस्सा दिखा. इस पर सावधानी से खोदाई करते हुए उस जगह से शिवलिंग को निकाला है.

पुराना मंदिर तो नहीं, होगी जांच: खोदाई की जगह से शिवलिंग निकला, तो कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. पुराने कैलेंडर, पुराने नक्शे भी निकालकर जांच पड़ताल की जा रही है. इस जगह पर प्राचीन समय में मंदिर होने की भी बात कही गई. हालांकि अब तक मंदिर होने की पुष्टि नहीं हो पाई है.

पुरातत्व विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी जांच: अभी तक शिवलिंग को लेकर किसी तरह की कोई भी बात सामने नहीं आई हैं. प्रशासनिक अधिकारियों से जब इस संदर्भ में चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि "शिवलिंग की जांच के लिए उसे पुरातत्वविदों के पास भेजा जाएगा. तब इसकी पूरी जानकारी लग पाएगी." गांव के सरपंच अवधेश कुमार ने बताया कि "शिवलिंग को फिलहाल पुल निर्माण कार्य के किनारे रखा गया है. आगे उस पर निर्णय लिया जाएगा."

यह भी पढ़ें: Balod latest news: बालोद शहर की सड़कों का किया जा रहा डामरीकरण, दल्ली चौक की बदलेगी सूरत !


शिवलिंग के दर्शन करने ग्रामीणों का लगा तांता: खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने की घटना के बाद से बालोद के मुडखुसरा गांव में आस्थावानों की भीड़ जमा हो गई है. दूर दूर से लोग नारियल अगरबत्ती जैसे पूजा सामग्री लेकर मौके पर पहुंच रहे हैं. गांव वालों ने तो अभी से मंदिर बनाने की बात भी शुरू कर दी है. आसपास के लोगों ने बताया "यदि यहां पर शिवलिंग निकला है, तो जरूर कोई न कोई यह चमत्कार है. भगवान शिव जी की लीला है. इसलिए यहां मंदिर बनाने के लिए पहल जरूर करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.