बालोद: छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. सभी अपने घरों में रहकर इसका पालन कर रहे हैं, लेकिन नगर के सफाईकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इस महामारी के समय कुछ विभाग लगातार डटकर अपने सेवा दे रहे हैं. ऐसे में कोरोना वॉरियर्स का लगातार लोग हौसला बढ़ा रहे हैं. बालोद में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां सफाईकर्मियों का लोग फूल बरसाकर स्वागत करते नजर आए.
बालोद नगर में जब सफाईकर्मी सुबह सड़कों की सफाई के लिए निकले तो शहरवासियों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया और एक के बाद एक लोगों ने उन्हें भेट भी दिए. सम्मान पाकर सफाईकर्मियों के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई. क्षेत्र के लोगों ने लगातार तालियांं बजाते हुए उनका अभिवादन किया.