ETV Bharat / state

रिसाली निगम में डायरिया का प्रकोप, 12 नए मरीज मिले, एक मौत के बाद स्वास्थ्य अमला डटा - DIARRHEA OUTBREAK

दुर्ग जिले के रिसाली निगम में डायरिया का प्रकोप फैला है.वार्ड क्रमांक 39 में 12 नए मरीज मिले हैं.जबकि एक मौत हुई है.

Diarrhea outbreak in Risali
रिसाली निगम में डायरिया का प्रकोप (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2025, 1:23 PM IST

भिलाई : रिसाली निगम के पुरैना बस्ती वार्ड क्रमांक-39 में दस्त से पीड़ित 12 नए मरीज मिले हैं. इनमें दो मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और निगम अमला ने विशेष जांच और सफाई अभियान चलाया है. वहीं देर रात पुरैना पहुंचे दुर्ग सीएमएचओ डॉ मनोज दानी ने मोबाइल टार्च की रोशनी के सहारे प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमएचओ ने सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कहा.

एक महिला की हो चुकी है मौत : आपको बता दें कि एक दिन पहले पुरैना के जागृति चौक क्षेत्र में डायरिया फैलने से 55 वर्षीय महिला लक्ष्मी चंद्राकर की मौत हो गई थी. क्षेत्र में 11 लोग डायरिया से प्रभावित मिले थे. डायरिया फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम हरकत में आई. देर रात दुर्ग सीएमएचओ डॉ मनोज दानी पुरैना बस्ती पहुंचे और पीड़ितों के उपचार को लेकर निर्देश दिए.

विभाग की टीम ने मितानिनों के सहयोग से 125 घरों का सर्वेक्षण किया. उल्टी-दस्त पीड़ितों के संबंध में जानकारी ली. सर्वेक्षण के दौरान 12 नए मरीज मिले हैं. सभी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैना बस्ती में इलाज कराया गया है- डॉ मनोज दानी, सीएमएचओ

इसी के साथ स्वास्थ्य अधिकारी इलाके में घर-घर सर्वे कर रहे हैं. दवाइयां और ओआरएस पाउडर भी बांटा जा रहा है. साथ ही लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है. क्योंकि अधिकतर मामलों में देखा गया है कि गंदे पानी के कारण डायरिया फैलता है.इसलिए इस बार

पानी का लिया गया सैंपल : नगर निगम की टीम क्षेत्र से पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. डायरिया फैलाने के बाद निगम की टीम क्षेत्र में साफ सफाई कर रही है. साथ ही बोरवेल के पानी सप्लाई को बंद कर दिया है और नालियों के पास लगे पाइपलाइन की जांच की जा रही है.

रिसाली में डायरिया फैलने से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग कर रही घर घर सर्वे

भिलाई : रिसाली निगम के पुरैना बस्ती वार्ड क्रमांक-39 में दस्त से पीड़ित 12 नए मरीज मिले हैं. इनमें दो मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और निगम अमला ने विशेष जांच और सफाई अभियान चलाया है. वहीं देर रात पुरैना पहुंचे दुर्ग सीएमएचओ डॉ मनोज दानी ने मोबाइल टार्च की रोशनी के सहारे प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमएचओ ने सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कहा.

एक महिला की हो चुकी है मौत : आपको बता दें कि एक दिन पहले पुरैना के जागृति चौक क्षेत्र में डायरिया फैलने से 55 वर्षीय महिला लक्ष्मी चंद्राकर की मौत हो गई थी. क्षेत्र में 11 लोग डायरिया से प्रभावित मिले थे. डायरिया फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम हरकत में आई. देर रात दुर्ग सीएमएचओ डॉ मनोज दानी पुरैना बस्ती पहुंचे और पीड़ितों के उपचार को लेकर निर्देश दिए.

विभाग की टीम ने मितानिनों के सहयोग से 125 घरों का सर्वेक्षण किया. उल्टी-दस्त पीड़ितों के संबंध में जानकारी ली. सर्वेक्षण के दौरान 12 नए मरीज मिले हैं. सभी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैना बस्ती में इलाज कराया गया है- डॉ मनोज दानी, सीएमएचओ

इसी के साथ स्वास्थ्य अधिकारी इलाके में घर-घर सर्वे कर रहे हैं. दवाइयां और ओआरएस पाउडर भी बांटा जा रहा है. साथ ही लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है. क्योंकि अधिकतर मामलों में देखा गया है कि गंदे पानी के कारण डायरिया फैलता है.इसलिए इस बार

पानी का लिया गया सैंपल : नगर निगम की टीम क्षेत्र से पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. डायरिया फैलाने के बाद निगम की टीम क्षेत्र में साफ सफाई कर रही है. साथ ही बोरवेल के पानी सप्लाई को बंद कर दिया है और नालियों के पास लगे पाइपलाइन की जांच की जा रही है.

रिसाली में डायरिया फैलने से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग कर रही घर घर सर्वे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.