बालोद: देश में लॉकडाउन जारी है, ऐसे में कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौर में किसानों के सामने एक नया संकट खड़ा हो गया है. सब्जी उगाने वाले किसानों को सब्जी नहीं बिकने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं अन्य छोटे-छोटे व्यापारियों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
रोजी-रोटी का संकट
दरअसल जब से देश में लॉकडाउन लगा है, मजदूर और छोटे व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं किसानों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के गुंडरदेही के आस-पास के क्षेत्र में सब्जी उगाने वाले किसान सब्जी नहीं बेच पा रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. किसानों का कहना है कि सब्जी की फसल तैयार करने के लिए कई लोगों से कर्जा लिया है. अब सब्जी की बिक्री नहीं हो पा रही है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है.
छोटे व्यापारी भी परेशान
इधर छोटे व्यापारी जो कि कपड़ा, कबाड़ी, दाल, पान मसाला, जूता-चप्पल फेरी लगाकर बेचते थे, अब उनके सामने भी संकट पैदा हो गया है. कोरोना वायरस के चलते ग्रामीण इलाकों में भी ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी है, जिससे इनका धंधा भी ठप हो गया है. इसी के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.