ETV Bharat / state

रस्तोगी कॉलेज फूड प्वाइजनिंग मामला : बालोद में NSUI ने प्रबंधन से मांगा मुआवजा - Rastogi College of Nursing Bhilai

भिलाई के रस्तोगी कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग के कारण बालोद की एक छात्रा की मौत हुई थी. जिसके विरोध में NSUI ने प्रदर्शन किया (NSUI seeks compensation from management in Balod) है.

NSUI seeks compensation from management in Balod
बालोद में NSUI ने प्रबंधन से मांगा मुआवजा
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 5:06 PM IST

बालोद : भिलाई के रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग के घटना में ग्राम जेवरतला की रहने वाली कामनी चुरेंद्र की मौत हो गई (NSUI seeks compensation from management in Balod) थी. जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ रहा है. जिला एनएसयूआई ने बालोद स्थित रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज के ब्रांच भारत नर्सिंग कालेज का गुरुवार को घेराव किया और जमकर नारेबाजी (Balod NSUI Rastogi Nursing Bharat Institute) की. बालोद स्थित शाखा में एनएसयूआई ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि एक तरफ जीवन गढ़ने जहां छात्राएं जाती है. वहीं प्रबंधन द्वारा छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

बालोद में NSUI ने प्रबंधन से मांगा मुआवजा
50 लाख रुपए मुआवजे की मांग : यहां पर प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई ने रस्तोगी कॉलेज ऑफ नर्सिंग (Food Poisoning at Rastogi College of Nursing Bhilai) से बालोद जिले की रहने वाली छात्रा कामिनी की मृत्यु पर पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि की मांग की है. संगठन ने एक हफ्ते का समय दिया है. उन्होंने कहा कि '' यदि 1 सप्ताह के भीतर पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं दिया जाता तो वे यहां पर उग्र प्रदर्शन करेंगे.'' प्रबंधन पर गंभीर आरोप : नर्सिंग कॉलेज में आज का दर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने प्रबंधन को कहा कि "प्रत्येक सप्ताह हम यहां पर आकर खाने की सामग्रियों का जांच करेंगे. क्योंकि हमने एक बहन खोई है और नहीं चाहते कि घटिया खाने की वजह से किसी और की मृत्यु हो''

ये भी पढ़ें - रस्तोगी कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग का मामला, दो लोगों पर केस दर्ज

पुलिस रही मौजूद : जब प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे थे तो बालोद थाने की टीम भी वहां पर मौजूद थी. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान गेट के सामने हंगामा किया. प्रबंधन की ओर से ये कहा गया है कि संगठन की मांगों को ऊपर तक पहुंचाया जाएगा.

बालोद : भिलाई के रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग के घटना में ग्राम जेवरतला की रहने वाली कामनी चुरेंद्र की मौत हो गई (NSUI seeks compensation from management in Balod) थी. जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ रहा है. जिला एनएसयूआई ने बालोद स्थित रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज के ब्रांच भारत नर्सिंग कालेज का गुरुवार को घेराव किया और जमकर नारेबाजी (Balod NSUI Rastogi Nursing Bharat Institute) की. बालोद स्थित शाखा में एनएसयूआई ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि एक तरफ जीवन गढ़ने जहां छात्राएं जाती है. वहीं प्रबंधन द्वारा छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

बालोद में NSUI ने प्रबंधन से मांगा मुआवजा
50 लाख रुपए मुआवजे की मांग : यहां पर प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई ने रस्तोगी कॉलेज ऑफ नर्सिंग (Food Poisoning at Rastogi College of Nursing Bhilai) से बालोद जिले की रहने वाली छात्रा कामिनी की मृत्यु पर पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि की मांग की है. संगठन ने एक हफ्ते का समय दिया है. उन्होंने कहा कि '' यदि 1 सप्ताह के भीतर पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं दिया जाता तो वे यहां पर उग्र प्रदर्शन करेंगे.'' प्रबंधन पर गंभीर आरोप : नर्सिंग कॉलेज में आज का दर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने प्रबंधन को कहा कि "प्रत्येक सप्ताह हम यहां पर आकर खाने की सामग्रियों का जांच करेंगे. क्योंकि हमने एक बहन खोई है और नहीं चाहते कि घटिया खाने की वजह से किसी और की मृत्यु हो''

ये भी पढ़ें - रस्तोगी कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग का मामला, दो लोगों पर केस दर्ज

पुलिस रही मौजूद : जब प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे थे तो बालोद थाने की टीम भी वहां पर मौजूद थी. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान गेट के सामने हंगामा किया. प्रबंधन की ओर से ये कहा गया है कि संगठन की मांगों को ऊपर तक पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.