बालोद : भिलाई के रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग के घटना में ग्राम जेवरतला की रहने वाली कामनी चुरेंद्र की मौत हो गई (NSUI seeks compensation from management in Balod) थी. जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ रहा है. जिला एनएसयूआई ने बालोद स्थित रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज के ब्रांच भारत नर्सिंग कालेज का गुरुवार को घेराव किया और जमकर नारेबाजी (Balod NSUI Rastogi Nursing Bharat Institute) की. बालोद स्थित शाखा में एनएसयूआई ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि एक तरफ जीवन गढ़ने जहां छात्राएं जाती है. वहीं प्रबंधन द्वारा छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - रस्तोगी कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग का मामला, दो लोगों पर केस दर्ज
पुलिस रही मौजूद : जब प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे थे तो बालोद थाने की टीम भी वहां पर मौजूद थी. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान गेट के सामने हंगामा किया. प्रबंधन की ओर से ये कहा गया है कि संगठन की मांगों को ऊपर तक पहुंचाया जाएगा.