बालोद: शहर में मातृ शक्ति सुरक्षा मंच के सदस्य करीब 300 महिलाओं और बच्चियों को 'द केरला स्टोरी' फिल्म फ्री में दिखाने जा रही है. मंच के सदस्य आपस में ही चंदा कर टिकट की राशि जुटाएंगे ताकि 300 से ज्यादा मां-बेटियों को 'द केरला स्टोरी' दिखाकर सावधान और जागरूक किया जा सके.
निःशुल्क दिखाई जाएगी 'द केरल स्टोरी': मातृ शक्ति सुरक्षा मंच बालोद ने दोपहर 3 बजे का शो बुक किया है. मंच के सदस्यों ने बताया कि "एंट्री पास के लिए अन्नपूर्णा पैलेस न्यू बस स्टैंड बालोद में संपर्क किया जा सकता है." मंच का कहना है कि "यह फिल्म सच पर आधारित है, इसका मकसद यह दिखाना है कि किस तरह लड़कियों को बरगलाया जाता है और फिर उनका धर्मांतरण किया जाता है." द केरला स्टोरी फिल्म को शहरवासियों का समर्थन मिल रहा है. लोग बड़ी संख्या में इस फिल्म को देखने सिनेमाघर पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गुंडागर्दी करने के लिए बनाया बजरंग दल: अनिला भेड़िया
फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग: हिन्दू संगठनों का कहना है कि "फिल्म 'द केरल स्टोरी' जनता से जुड़ा हुआ एक सामाजिक मुद्दा है. जिस प्रकार से केरल को इस्लामिक स्टेट बनाने का प्रयास कर वहां पर हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराया गया. लव जिहाद के माध्यम से वहां पर एक इंटरनेशनल साजिश के तहत अमलीजामा पहनाया गया है. छत्तीसगढ़ में भी लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. इसलिए अब छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करते हैं कि इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए. जिससे इस फिल्म को देखकर लोग यह समझ सकें कि किस प्रकार से उनके साथ एक साजिश की जा रही है."
'द केरल स्टोरी' की खूब हो रही चर्चा: सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी 'द केरल स्टोरी' चर्चा में है. 'द केरल स्टोरी' स्क्रीन पर आ गई है. इस फिल्म में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी, प्रणय पाचुरी और चंद्र शेखर दत्ता भी हैं. ये फिल्म एक दिल दहला देने वाली कहानी को बयां करती है. वहीं इस फिल्म ने कई कारणों से सुर्खियां बटोरी है. फिल्म का विषय भी विवादों में है.