ETV Bharat / state

यहां होता है शिव का मंत्राभिषेक, अब तक 27 करोड़ मंत्र हो चुके हैं अर्पित - भक्त

जलेश्वर महादेव मंदिर शिव कुंड दसौंदी तालाब प्रदेश के मॉडल तालाब के रूप में जाना जाता है.

ऊँ नम: शिवाय लेखन का एक अनोखा रिकॉर्ड
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 10:37 AM IST

Updated : Aug 5, 2019, 10:49 PM IST

बालोद: जलेश्वर महादेव मंदिर का शिव कुंड दसौंदी तालाब प्रदेश के मॉडल तालाब के रूप में जाना जाता है. यहां ऊँ नम: शिवाय लेखन का एक अनोखा रिकॉर्ड बन रहा है.

जलेश्वर महादेव मंदिर का शिव कुंड

"अनुभूति" शब्द नहीं अनुभव''' यह इस मंदिर का उद्देश्य है, क्योंकि जब तक भगवान का अनुभव न हो तो उस आस्था का क्या महत्व. यह प्रदेश का पहला ऐसा मंदिर है, जहां मंत्र लेखन किया जाता है. यहां पूरे प्रदेश भर से लोग आते हैं.

लेखन के बिना भक्तों का दिल नहीं भरता

बालोद के जलेश्वर महादेव के भक्तों की इतनी आस्था है कि रोजाना भक्त यहां मंत्र लेखन को आते हैं भक्तों का कहना है कि बिना मंत्र लेखन के हमारा दिल नहीं भरता, सुकून नहीं मिलता. कई भक्त ऐसे हैं जो रोजाना मंत्र लेखन कर लाखों ॐ नमः शिवाय मंत्र का लेखन कर चुके हैं..

चर्म रोग का होता है इलाज

इस शिव कुंड को लेकर मान्यता है कि यहां नहाने वाले लोगों को चर्म रोग से मुक्ति मिलती है. प्रदेश भर से लोग यहां अपने शरीर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आते हैं.

पढ़ें : SPECIAL: मिलिए छत्तीसगढ़ के मिल्खा सिंह से, 81 साल की उम्र में दौड़ में जीता गोल्ड मेडल

बन रहा है अनोखा रिकार्ड

4 जुलाई 2012 से यहां भक्तों के द्वारा ओम नमः शिवाय मंत्र का लेखन कार्य अनवरत किया जा रहा है और अब तक 27 करोड़ मंत्र लिखे जा चुके हैं इस मंत्र लेखन में सभी वर्गों की सहभागिता है. यहां प्रत्येक वर्ष मंत्राभिषेक का आयोजन किया जाता है.

आत्मीय सुख की अनुभूत

बसंती तालाब के बीच स्थापित शिवलिंग आज हजारों लोगों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है. इस स्थल में एक अलग ही व्यवस्था है. यहां तालाब के चारों ओर कक्ष बना है. "अनुभूति शब्द नहीं अनुभव" की भक्तिमय उद्देश्य को लेकर इन कमरों में भक्तगण साल भर यहां आकर ओम नमः शिवाय का मंत्र लेखन करते हैं. इसमें बच्चों, महिला, पुरुष सभी को मंत्र लेखन की छूट है.

अब तक 27 करोड़ मंत्र अर्पित

शिव कुंड दसौंदी तालाब के समिति सदस्य विनोद कौशिक ने बताया कि स्थापना के बाद से अब तक लगभग 27 करोड़ मंत्र अर्पित किए जा चुके हैं. वहीं आने वाले सत्र में लगभग डेढ़ करोड़ मंत्र अर्पित किए जाएंगे. यह तालाब प्रदेश में मॉडल के रूप में दर्ज है. इसका निर्माण माजी फाउंडेशन से यज्ञदत्त शर्मा द्वारा किया गया है.

बालोद: जलेश्वर महादेव मंदिर का शिव कुंड दसौंदी तालाब प्रदेश के मॉडल तालाब के रूप में जाना जाता है. यहां ऊँ नम: शिवाय लेखन का एक अनोखा रिकॉर्ड बन रहा है.

जलेश्वर महादेव मंदिर का शिव कुंड

"अनुभूति" शब्द नहीं अनुभव''' यह इस मंदिर का उद्देश्य है, क्योंकि जब तक भगवान का अनुभव न हो तो उस आस्था का क्या महत्व. यह प्रदेश का पहला ऐसा मंदिर है, जहां मंत्र लेखन किया जाता है. यहां पूरे प्रदेश भर से लोग आते हैं.

लेखन के बिना भक्तों का दिल नहीं भरता

बालोद के जलेश्वर महादेव के भक्तों की इतनी आस्था है कि रोजाना भक्त यहां मंत्र लेखन को आते हैं भक्तों का कहना है कि बिना मंत्र लेखन के हमारा दिल नहीं भरता, सुकून नहीं मिलता. कई भक्त ऐसे हैं जो रोजाना मंत्र लेखन कर लाखों ॐ नमः शिवाय मंत्र का लेखन कर चुके हैं..

चर्म रोग का होता है इलाज

इस शिव कुंड को लेकर मान्यता है कि यहां नहाने वाले लोगों को चर्म रोग से मुक्ति मिलती है. प्रदेश भर से लोग यहां अपने शरीर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आते हैं.

पढ़ें : SPECIAL: मिलिए छत्तीसगढ़ के मिल्खा सिंह से, 81 साल की उम्र में दौड़ में जीता गोल्ड मेडल

बन रहा है अनोखा रिकार्ड

4 जुलाई 2012 से यहां भक्तों के द्वारा ओम नमः शिवाय मंत्र का लेखन कार्य अनवरत किया जा रहा है और अब तक 27 करोड़ मंत्र लिखे जा चुके हैं इस मंत्र लेखन में सभी वर्गों की सहभागिता है. यहां प्रत्येक वर्ष मंत्राभिषेक का आयोजन किया जाता है.

आत्मीय सुख की अनुभूत

बसंती तालाब के बीच स्थापित शिवलिंग आज हजारों लोगों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है. इस स्थल में एक अलग ही व्यवस्था है. यहां तालाब के चारों ओर कक्ष बना है. "अनुभूति शब्द नहीं अनुभव" की भक्तिमय उद्देश्य को लेकर इन कमरों में भक्तगण साल भर यहां आकर ओम नमः शिवाय का मंत्र लेखन करते हैं. इसमें बच्चों, महिला, पुरुष सभी को मंत्र लेखन की छूट है.

अब तक 27 करोड़ मंत्र अर्पित

शिव कुंड दसौंदी तालाब के समिति सदस्य विनोद कौशिक ने बताया कि स्थापना के बाद से अब तक लगभग 27 करोड़ मंत्र अर्पित किए जा चुके हैं. वहीं आने वाले सत्र में लगभग डेढ़ करोड़ मंत्र अर्पित किए जाएंगे. यह तालाब प्रदेश में मॉडल के रूप में दर्ज है. इसका निर्माण माजी फाउंडेशन से यज्ञदत्त शर्मा द्वारा किया गया है.

Intro:बालोद।

ज़िले का जलेश्वर महादेव मंदिर जो कि एक अनूठे विषय के साथ भक्तों के दिल मे बसता है यहां आने वाले भक्त केवल यहाँ दर्शन मात्र को नहीं आते हैं अपितु यहाँ ॐ नमः शिवाय मंत्र का लेखन करते हैं और प्रत्येक वर्ष इन मंत्रों को पूण्य वर्धन उत्सव के रूप मे मंत्रोतचार कर भगवान शिव को अर्पित करते हैं यहां का जलेश्वर महादेव शिव कुंड दसौंदी तालाब प्रदेश के मॉडल तालबके रूप में जाना जाता है यहां ॐ नमः शिवाय लेखन का एक अनोखा रिकॉर्ड बन रहा है।

""अनुभूति" शब्द नहीं अनुभव''' यह इस मंदिर का भक्तिमय उद्देश्य हैं क्यों कि जब तक भगवान का अनुभव ना हो तो उस आस्था का क्या महत्व यह प्रदेश का पहला ऐसा मंदिर है जहां मंत्र लेखन किया जाता है जिसके बाद इसे भगवान शिव को अर्पित भी किया जाता है यहां पूरे प्रदेश भर से लोग आते हैं।


Body:वीओ - बालोद जिले के जलेश्वर महादेव भोले के भक्तों की इतनी आस्था है कि रोजाना भक्त यहां मंत्र लेखन को आते हैं भक्तों का कहना है कि बिना मंत्र लेखन के हमारा दिन नहीं करता बल्कि सुकून नहीं मिलता कई भक्त ऐसे हैं जो रोजाना मंत्र लेखन कर लाखों ॐ नमः शिवाय मंत्र का लेखन कर चुके हैं।

चर्म रोग का होता है इलाज।

इस शिव कुंड को लेकर मान्यता है कि यहाँ नहाने वाले लोगों को चार्म रोग से मुक्ति मिलती है पूरे प्रदेशभर से लोग यहां अपनी शरीर की समस्या से निजात पाने के लिए आते हैं।

बन रहा है अनोखा रिकार्ड।

4 जुलाई 2012 से यहां भक्तों के द्वारा ओम नमः शिवाय मंत्र का लेखन कार्य अनवरत किया जा रहा है और अब तक 27 करोड़ मंत्र लिखे जा चुके हैं इस मंत्र लेखन में सभी वर्गों की सहभागिता है यहां प्रत्येक वर्ष मंत्रा अभिषेक का आयोजन किया जाता है

आत्मीय सुख की अनुभूति

बसंती तालाब के बीचो बीच स्थापित शिवलिंग आज हजारों लोगों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है दरअसल इस स्थल में एक अलग ही व्यवस्था है यहां तालाब के चारों ओर कक्ष बना है अनुभूति शब्द नहीं अनुभव की भक्तिमय उद्देश्य को लेकर इन कमरों में भक्तगण अपनी साल भर यहां आकर ओम नमः शिवाय का मंत्र लेखन करते हैं इसमें बच्चों महिला पुरुष सभी को मंत्र लेखन की छूट है।


Conclusion:अब तक 27 करोड़ मंत्र अर्पित

शिव कुंड दसौंदी तालाब के समिति सदस्य विनोद कौशिक ने बताया कि अब तक स्थापना के बाद से लगभग 27 करोड़ मंत्र अर्पित किए जा चुके हैं वहीं आने वाले सत्र में लगभग डेढ़ करोड़ मंत्र अर्पित किए जाएंगे यह तालाब प्रदेश में मॉडल के रूप में दर्ज है इसका निर्माण माजी फाउंडेशन से यज्ञदत्त शर्मा द्वारा किया गया है।

बाइट - लुभान साहू, भक्त, निवासी बालोद

बाइट -पुष्पा कृदत्त, मंत्र लेखिका भक्त

बाइट - विनोद कौशिक, दसौंदी तालाब बालोद
Last Updated : Aug 5, 2019, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.