बालोद : जिले में हाथियों ने एक बार फिर से दस्तक दी है. इस बार 20 हाथियों का दल (Elephants terror in Balod) बालोद जिले में आतंक मचा रहा है. बीते दिनों घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथी अब जंगलों में विचरण कर रहे हैं. वन विभाग अधिकारी ने बताया कि हाथियों को लेकर विभाग अलर्ट पर है.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : मरवाही में 8 साल की बच्ची को हाथियों ने कुचला, ग्रामीणों में आक्रोश
20 हाथियों के दल ने दी दस्तक : बालोद जिले के वन मंडल अधिकारी आयुष जैन ने बताया कि बालोद जिले में करीब 20 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. वन विभाग की टीम इसकी पूरी निगरानी कर रही है. इन 20 हाथियों के दल ने घरों एवं फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. किसान मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं. वन मंडल अधिकारी ने बताया कि बालोद जिले में कांकेर की सीमा से लगे जंगली भेजा कंपार्टमेंट में हाथियों का यह दल विचरण कर रहा है.