ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई पर कांग्रेसियों ने बजाई थाली, केंद्र सरकार की नीतियों का किया विरोध

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 4:03 PM IST

छत्तीसगढ़ में महंगाई के मुद्दे (rising inflation) पर जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार (Congress protest against Modi government) के खिलाफ हल्ला बोला. यहां पेट्रोल पंप का घेराव कर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर नाराजगी जाहिर की गई. कांग्रेस कार्यकर्ता इस दौरान ताली और थाली बजा रहे थे. इस दौरान कांग्रेसियों ने (Congress of signature campaign ) हस्ताक्षर अभियान भी चलाया.

protest against inflation
महंगाई का विरोध

बालोद: पूरे देश में बढ़ती महंगाई (rising inflation) के मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Congress protest against Modi government) किया है. इस सिलसिले में बालोद में कांग्रेस (Balod Congress) कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. शहर के दल्ले चौक स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पेट्रोल पंप का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में थाली लिए, उसे बजाते नजर आए और जिनके पास थालियां नहीं थी वो तालियां बजा रहे थे. जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार आई है, कमरतोड़ महंगाई हो गई है. आगे भी ऐसा ही चलता रहा तो लोगों की पहुंच से सामान्य उपयोग की चीजें दूर हो जाएगी.

कांग्रेसियों ने बजाई थाली

जमकर बजाई ताली-थाली

बालोद जिला कांग्रेस कमेटी (Balod District Congress Committee) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहरभर में ताली बजाते हुए भ्रमण करते नजर आए. उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने बताया कि, केंद्र सरकार, अच्छे दिनों का वादा लेकर आई थी लेकिन हम सब वर्तमान में सबसे बुरे दिन देख रहे हैं. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये और डीजल भी 100 रुपये के करीब पहुंच गया है. इसके साथ ही खाने के तेल की कीमतें भी बढ़ रही है.

Congress of signature campaign
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

राष्ट्रपति तक पहुंचाएंगे अपनी बात

जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रतीराम कोसमा ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से हम आम जनता की समस्या को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि, आम जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्योंकि हर वर्ग महंगाई को लेकर काफी परेशान है. केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है. दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है. ऐसे में आम लोगों को जीना मुहाल हो गया है.

बालोद: पूरे देश में बढ़ती महंगाई (rising inflation) के मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Congress protest against Modi government) किया है. इस सिलसिले में बालोद में कांग्रेस (Balod Congress) कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. शहर के दल्ले चौक स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पेट्रोल पंप का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में थाली लिए, उसे बजाते नजर आए और जिनके पास थालियां नहीं थी वो तालियां बजा रहे थे. जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार आई है, कमरतोड़ महंगाई हो गई है. आगे भी ऐसा ही चलता रहा तो लोगों की पहुंच से सामान्य उपयोग की चीजें दूर हो जाएगी.

कांग्रेसियों ने बजाई थाली

जमकर बजाई ताली-थाली

बालोद जिला कांग्रेस कमेटी (Balod District Congress Committee) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहरभर में ताली बजाते हुए भ्रमण करते नजर आए. उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने बताया कि, केंद्र सरकार, अच्छे दिनों का वादा लेकर आई थी लेकिन हम सब वर्तमान में सबसे बुरे दिन देख रहे हैं. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये और डीजल भी 100 रुपये के करीब पहुंच गया है. इसके साथ ही खाने के तेल की कीमतें भी बढ़ रही है.

Congress of signature campaign
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

राष्ट्रपति तक पहुंचाएंगे अपनी बात

जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रतीराम कोसमा ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से हम आम जनता की समस्या को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि, आम जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्योंकि हर वर्ग महंगाई को लेकर काफी परेशान है. केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है. दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है. ऐसे में आम लोगों को जीना मुहाल हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.