ETV Bharat / state

बालोद: 100 मनरेगा मजदूरों पर मधुमक्खियों का हमला, 12 गंभीर रूप से घायल - bee attack in balod

बालोद के सिरपुर गांव में रोजगार गारंटी के तहत काम कर रहे लगभग 100 मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया है, जिसमें 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है. फिलहाल सभी का इलाज अस्पताल में जारी है.

Bees bite the MGNREGA worker in balod
मनरेगा मजदूरों पर मधुमक्खियों का हमला
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 1:50 PM IST

बालोद: डौंडीलोहारा विकासखंड अंतर्गत सिरपुर गांव में रोजगार गारंटी के तहत काम कर रहे लगभग 100 मजदूरों पर मधुमक्खियोें ने हमला कर दिया है, जिसमें 12 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए है. वहीं अन्य मजदूरों भी घायल हुए हैं.

ये घटना तब हुई जब मजदूर अपने काम में व्यस्त थे और अचानक आए मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. इससे पहले कि मजदूर संभलते तब तक मधुमक्खियों ने काटना शुरू कर दिया था. बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों ने 100 मजदूरों पर हमला किया, जिसमें 12 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए हैं.वहीं मधुमक्खियों के काटने से मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई.

ज्यादातर महिलाएं हुईं घायल

मधुमक्खियों के हमले से ज्यादातर महिलाएं घायल हुई हैं. महिलाएं जल्दी भाग पाने में भी असमर्थ रहीं. वहीं मधुमक्खियों के हमले से घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और देखते ही देखते 12 मजदूर घायल हो गए, जिसके बाद मामले की जानकारी तुरंत स्थानीय लोगों ने 108 को दी. फिर मौके पर पहुंची 108 ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.

पढ़ें:आज से देश हो रहा 'अनलॉक', जानें किस पर है पाबंदी और किस पर है छूट

जब मधुमक्खियों का हमला हुआ तो घटनास्थल पर लगभग सौ मजदूर काम कर रहे थे जहां 12 मजदूर हमले में घायल हुए इसमें सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल हैं, मधुमक्खियों के काटने से महिलाओं का बुरा हाल है और अस्पताल में सभी का इलाज किया जा रहा है. मधुमक्खियों को लेकर अब मजदूरों में डर का माहौल बन गया है. इसके साथ ही अब मजदूर मधुमक्खियों के छाते को लेकर काफी अलर्ट हो गए हैं. और चारो-तरफ अच्छे से देखकर काम करने की बात कह रहे हैं.

बालोद: डौंडीलोहारा विकासखंड अंतर्गत सिरपुर गांव में रोजगार गारंटी के तहत काम कर रहे लगभग 100 मजदूरों पर मधुमक्खियोें ने हमला कर दिया है, जिसमें 12 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए है. वहीं अन्य मजदूरों भी घायल हुए हैं.

ये घटना तब हुई जब मजदूर अपने काम में व्यस्त थे और अचानक आए मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. इससे पहले कि मजदूर संभलते तब तक मधुमक्खियों ने काटना शुरू कर दिया था. बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों ने 100 मजदूरों पर हमला किया, जिसमें 12 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए हैं.वहीं मधुमक्खियों के काटने से मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई.

ज्यादातर महिलाएं हुईं घायल

मधुमक्खियों के हमले से ज्यादातर महिलाएं घायल हुई हैं. महिलाएं जल्दी भाग पाने में भी असमर्थ रहीं. वहीं मधुमक्खियों के हमले से घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और देखते ही देखते 12 मजदूर घायल हो गए, जिसके बाद मामले की जानकारी तुरंत स्थानीय लोगों ने 108 को दी. फिर मौके पर पहुंची 108 ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.

पढ़ें:आज से देश हो रहा 'अनलॉक', जानें किस पर है पाबंदी और किस पर है छूट

जब मधुमक्खियों का हमला हुआ तो घटनास्थल पर लगभग सौ मजदूर काम कर रहे थे जहां 12 मजदूर हमले में घायल हुए इसमें सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल हैं, मधुमक्खियों के काटने से महिलाओं का बुरा हाल है और अस्पताल में सभी का इलाज किया जा रहा है. मधुमक्खियों को लेकर अब मजदूरों में डर का माहौल बन गया है. इसके साथ ही अब मजदूर मधुमक्खियों के छाते को लेकर काफी अलर्ट हो गए हैं. और चारो-तरफ अच्छे से देखकर काम करने की बात कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.