बलरामपुर: जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है. रामानुजगंज में बारिश के कारण सब्जी व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बारिश की वजह से सब्जियां सड़ने लगी हैं. व्यापारियों का कहना है कि बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने मैदान में कोई इंतजाम नहीं किए हैं, जिससे उन्हें अब दुकान लगाने में दिक्कतें हो रही हैं.
दरअसल, लाॅकडाउन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो, इसके लिए प्रशासन ने सब्जी मार्केट को हाईस्कूल मैदान में शिफ्ट कर दिया था. अब लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जी मार्केट कीचड़युक्त दलदल में तब्दील हो गया है, जिससे यहां सब्जी खरीदने कम ही लोग पहुंच रहे हैं. वहीं व्यापारी भी इस बारिश और कीचड़ से परेशान हैं.
लरामपुर: राहत देने के लिए बनाया गया बांध बना मुसीबत, ओवर फ्लो से बर्बाद हो जाती है फसल
बारिश ने बढ़ाई सब्जी व्यापारियों की समस्या
व्यापारियों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण वह भीग-भीगकर सब्जी बेचने को मजबूर हैं, लेकिन बाजार में ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. बिक्री नहीं होने के कारण सब्जियां खराब हो रही हैं. उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. जिम्मेदार अधिकारी भी इन सब्जी विक्रेताओं की सुध लेने नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे वह काफी परेशान हैं.
Special: लॉकडाउन में महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं बलरामपुर की बैंक सखियां
प्रशासन ने व्यापारियों के लिए नहीं किया कोई इंतजाम
दुकानदारों ने बताया कि पहले वे सब्जी बाजार में लगाते थे, तो अच्छी आमदनी हो जाती थी, लेकिन जब से बाजार को हाईस्कूल मैदान में शिफ्ट किया गया है, तब से उन्हें घाटे की सौदा करना पड़ता है. प्रशासन ने सब्जी बेचने वालों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है, जिससे मैदान हल्की बारिश में ही कीचड़ से लथफथ हो जाता है. ऐसे में कीचड़ देखकर कोई ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं, जिससे उनकी सब्जी रखे-रखे सड़ रही है.