बलरामपुर: जिले के प्रसिद्ध तातापानी में तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तातापानी को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया है. सीएम विष्णुदेव साय ने रविवार को तातापानी महोत्सव का उद्घाटन किया. शिव मंदिर में दर्शन करने के बाद पतंगबाजी का भी सीएम ने लुत्फ उठाया. इस दौरान संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी मौजूद रहे.
तातापानी को किया पर्यटन स्थल घोषित: इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, "तातापानी की धरती बहुत पवित्र धरती है. यह धरती रामकथा से जुड़ी है. तातापानी महोत्सव का आरंभ हमारी सरकार ने ही किया था. इसके बाद हर साल यह महोत्सव भव्य रूप लेता जा रहा है. तातापानी को पर्यटन स्थल मैं घोषित करता हूं. यहां पर्यटन विभाग का मोटल आरंभ करेंगे. तातापानी क्षेत्र के विकास के लिए आने वाले समय में मास्टर प्लान भी तैयार किया जाएगा."
तातापानी महोत्सव की हुई शुरुआत: बता दें कि बलरामपुर का प्रसिद्ध तातापानी महोत्सव शुरू हो चुका है. रविवार को सीएम साय ने महोत्सव का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने भगवान शिव की आराधना की. साथ ही उन्होंने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ पतंग भी उड़ाए. इस दौरान मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, "तातापानी को विकसित करना है. शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों के लिए यहां मास्टर प्लान तैयार कर विकसित किया जाएगा. ताकि मांगलिक कार्य होते रहने चाहिए. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी तातापानी में विकास कार्यों को लेकर सहमति जताई.
इस दौरान सीएम ने 400 नव जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया.वहीं, पतंगबाजी के दौरान बच्चों के साथ सीएम पतंग उड़ाते नजर आए. सीएम ने तातापानी महोत्सव में सभी विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने गृह जिला जशपुर के लिए रवाना हो गए.