बलरामपुर: जिले में श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान रविवार से शुरू किया गया है. जिसमें बलरामपुर सहित कई ग्राम पंचायत में रैली निकली गई. करवां, गोपालपुर में अयोध्या में राम मंदिर को और भव्य बनाने के लिए गांव और शहरों में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. इसी के साथ पुरुषों ने श्रीराम जय राम, जय जय राम का विजय महामंत्र का जाप करते हुए रैली निकालकर निधि समर्पण अभियान का श्रीगणेश किया.
प्रदेश के कई जिलो में रविवार को ये अभियान चलाया गया. भिलाई में भी अयोध्या राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए आरएसएस ने एक बैठक आयोजित की. इसमें भाजपा विधायक समेत कई हिन्दू संगठन शामिल हुए. बैठक में 31 जनवरी से मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने का फैसला लिया गया.
पढ़ें: दुर्ग: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आरएसएस जुटाएगी फंड
भिलाई के सेक्टर 2 में भी हुई बैठक
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने जा रहा है. इसकी तैयारियां देश भर में जोर शोर से की जा रही है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी मंदिर निर्माण के लिए कमर कस ली है. भिलाई के सेक्टर 2 स्थित अयप्पा भवन में आरएसएस ने निधि संग्रह अभियान चलाया. जिसमें भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए घर-घर पहुंचकर चंदा इकट्ठा करने का फैसला लिया गया. कार्यक्रम में वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना समेत विश्व हिंदू परिषद और और भाजपा के पदाधिकारी बड़ी संख्या उपस्थित रहे.
बालोद में बैठक का आयोजन
इसके अलावा बालोद के सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में राम भक्तों की बैठक हुई. सामाजिक और राजनैतिक संगठन के राम भक्त भी इस बैठक में शामिल हुए. इस दौरान सभी राम भक्त, पूज्य संत और समाज के लोग मौजूद रहे. श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण को आगे बढ़ाने की रूपरेखा बैठक में बनाई गई. राम भक्त से निधि समर्पण के लिए तैयारी में जुटने की अपील की.