ETV Bharat / state

Ramanujganj Voter Awareness Campaign रामानुजगंज के बच्चों ने रैली निकालकर बड़ों से की ये छोटी सी अपील - 17 नवंबर को मतदान

Ramanujganj Voter Awareness Campaign बलरामपुर के रामानुजगंज में 17 नवंबर को मतदान है. मतदान में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा लें अपनी पसंद की सरकार चुनें, इसके लिए चुनाव आयोग लगातार प्रचार प्रसार का अभियान चला रहा है. रामानुजगंज में स्कूली बच्चों ने जागरुकता रैली निकालकर लोगों को इस बात के लिए अवेयर किया कि वो अपना वोट इलाके के डेवलपमेंट के लिए जरूर दें.

vote for development
वोट हमारा अधिकार है
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2023, 12:29 PM IST

रामानुजगंज: 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें इसकेे लिए चुनाव आयोग लगातार अपनी कोशिशों में जुटा है. आयोग ने अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया है. रामानुजगंज में बच्चों ने रैली निकालकर वोटरों को जागरुक किया और आग्रह किया कि वो विकास के लिए अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें. चुनाव आयोग का कहना है कि अगर आप वोट नहीं भी डालना चाहते हैं तो नोटा के बटन का इस्तेमाल करें जिससे चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को भी ये पता चले की कितनी संख्या में लोग नेताओं से नाराज हैं.

विकास और बदलाव के लिए वोट दें: राज्य निर्वाचन आयोग लगातार इस कोशिश में है कि दूसरे चरण के मतदान में वोटर बड़ी संख्या में घर से बाहर निकले और मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपना कीमती वोट डाले. वोटरों को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग बैनर पोस्टरों का तो सहारा ले ही रहा है. आयोग अब बच्चों के माध्यम से भी लोगों के बीच वोट को लेकर जागरुकता फैलाने की कोशिशों में जुटा है. बलरामपुर के रामानुजगंज में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए स्कूली बच्चों ने रैली निकाली. रैली के माध्यम से बच्चों ने बड़ों को अपना वोट जरूर डालने का आग्रह भी किया.

CM Bhupesh Baghel Super Exclusive Interview "कांग्रेस निभाती है वादा, मोदी की गारंटी की नहीं गारंटी", महादेव एप पर कही ये बड़ी बात
Go Back Amarjeet Bhagat सीतापुर कांग्रेस प्रत्याशी व मंत्री अमरजीत भगत का विरोध, वापस जाओ के लगे नारे

वोट आपका अधिकार है: मतदान हमारा अधिकार है. मतदान करना हमारा कर्तव्य भी है. पर कुछ लोग मतदान करने से कतराते हैं, उनकी दलील होती है कि कौन लाइन में जाकर खड़ा होगा. घंटों के इंतजार के बाद वोट डालेगा, और उसके मतदान से क्या फायदा होगा. ऐसा बिल्कुल नहीं है जब हम मतदान करते हैं तो उस प्रत्याशी को अपना कीमती वोट देते हैं जो उसका अधिकारी होता है. हम जब मतदान करेंगे ही नहीं तो फिर विकास की उम्मीद भी किससे करेंगे. ईटीवी भारत की टीम भी आपसे अपील करती है कि आप अपना कीमत वोट जरूर विकास के लिए दें. आपका एक वोट भी विकास की राह में बड़ा कदम साबित हो सकता है.

रामानुजगंज: 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें इसकेे लिए चुनाव आयोग लगातार अपनी कोशिशों में जुटा है. आयोग ने अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया है. रामानुजगंज में बच्चों ने रैली निकालकर वोटरों को जागरुक किया और आग्रह किया कि वो विकास के लिए अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें. चुनाव आयोग का कहना है कि अगर आप वोट नहीं भी डालना चाहते हैं तो नोटा के बटन का इस्तेमाल करें जिससे चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को भी ये पता चले की कितनी संख्या में लोग नेताओं से नाराज हैं.

विकास और बदलाव के लिए वोट दें: राज्य निर्वाचन आयोग लगातार इस कोशिश में है कि दूसरे चरण के मतदान में वोटर बड़ी संख्या में घर से बाहर निकले और मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपना कीमती वोट डाले. वोटरों को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग बैनर पोस्टरों का तो सहारा ले ही रहा है. आयोग अब बच्चों के माध्यम से भी लोगों के बीच वोट को लेकर जागरुकता फैलाने की कोशिशों में जुटा है. बलरामपुर के रामानुजगंज में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए स्कूली बच्चों ने रैली निकाली. रैली के माध्यम से बच्चों ने बड़ों को अपना वोट जरूर डालने का आग्रह भी किया.

CM Bhupesh Baghel Super Exclusive Interview "कांग्रेस निभाती है वादा, मोदी की गारंटी की नहीं गारंटी", महादेव एप पर कही ये बड़ी बात
Go Back Amarjeet Bhagat सीतापुर कांग्रेस प्रत्याशी व मंत्री अमरजीत भगत का विरोध, वापस जाओ के लगे नारे

वोट आपका अधिकार है: मतदान हमारा अधिकार है. मतदान करना हमारा कर्तव्य भी है. पर कुछ लोग मतदान करने से कतराते हैं, उनकी दलील होती है कि कौन लाइन में जाकर खड़ा होगा. घंटों के इंतजार के बाद वोट डालेगा, और उसके मतदान से क्या फायदा होगा. ऐसा बिल्कुल नहीं है जब हम मतदान करते हैं तो उस प्रत्याशी को अपना कीमती वोट देते हैं जो उसका अधिकारी होता है. हम जब मतदान करेंगे ही नहीं तो फिर विकास की उम्मीद भी किससे करेंगे. ईटीवी भारत की टीम भी आपसे अपील करती है कि आप अपना कीमत वोट जरूर विकास के लिए दें. आपका एक वोट भी विकास की राह में बड़ा कदम साबित हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.