बलरामपुर: जिले के राजपुर कृषि विभाग के गोदाम का ऑफिस पूरी तरह से जर्जर हो गया है. इस ऑफिस में कृषि संबंधित सामान रखे जाते हैं. इस दौरान मजदूर अक्सर आते-जाते रहते हैं.भवन की जर्जर स्थिति की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
राजपुर कृषि विभाग का गोदाम जर्जर स्थिति में आ गया है. इस गोदाम में गांव में भेजने वाली कृषि सामग्रियां रखी रहती है. अधिकारी भी इस जगह पर पहुंचते हैं. ऐसे में इस भवन की जर्जर स्थिति दुर्घटना को न्योता दे रही है. भवन की छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है प्लास्टर टूटकर नीचे गिरने लगे हैं. भवन में लगे सरिया झांकने लगे हैं. जिससे भवन में बैठने से कर्मचारी और अधिकारी भी डरने लगे हैं. इस भवन में जान जोखिम में डालकर मजदूर सामान बाहर निकालते हैं. लगातार मजदूर गोदाम के लिए नए भवन बनाए जाने की मांग भी कर रहे है, लेकिन मजदूरों की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं.
कृषि विभाग के गोदाम में रखने के लिए आए दिन सामान आता है. मजदूरों को हर दिन ही सामना रखना और निकालना पड़ता है. कई बार प्लास्टर टूटकर गिरने की वजह से मजदूर उसकी चपेट में आने से बचे हैं. भवन की स्थिति से कर्मचारी भी परेशान है. कर्मचारियों का कहना है कि कई बार तो मजदूर भी भवन में सामान रखने से कतराते हैं.