ETV Bharat / state

तस्कर अभियान के खिलाफ पुलिस सख्त, रंगे हाथों पकड़े गए आरोपी

बलरामपुर में गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपी मवेशी की तस्करी करने की फिराक में थे.

रंगे हाथों पकड़ाए गौ तस्करी
रंगे हाथों पकड़ाए गौ तस्करी
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 10:35 PM IST

बलरामपुर : गौ तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान का असर जिले में दिखने लगा है. आईजी के निर्देश के बाद चलाए गए अभियान में पुलिस ने बड़ी सफलता हाथ लगी है. बूचड़खाना ले जाए जा रहे 6 मवेशियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

रंगे हाथों पकड़ाए गौ तस्कर

दरअसल, आईजी रतन लाल डांगी ने गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. आईजी के निर्देश के बाद एसपी राम कृष्ण साहू के निर्देश पर व एएसपी प्रशांत कतलम के मार्गदर्शन में गौ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. बॉर्डर इलाकों में मुखबिरों को तैनात किया गया है.

पढ़ें : रायपुर: होम आइसोलेशन में राजधानी अव्वल, 76 प्रतिशत के साथ स्कोरिंग में सबसे आगे

ग्रामीण के मदद से आरोपी पकड़ाए

17 अक्टूबर की शाम डीपाडीह में कुछ तस्कर 6 भैसों को मारते-पीटते ले जा रहे थे. यह देख ग्रामीणों को शंका हुई तो उन्होंने उन तस्करों को रोक लिया. ग्रामीणों के रोके जाने पर कुछ आरोपी मौका देखकर भाग निकले. वहीं कुछ आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मवेशियों के बारे में पूछताछ की. उन्होंने मवेशियों को झारखंड के बूचड़खाने ले जाने की बात स्वीकार कर ली.

पकड़े गए आरोपी
आरोपी मजलुद्दीन अंसारी, आ. समसुद्दीन अंसारी से पूछताछ करने पर उसने अपने दो दोस्ते के नाम भी कबूल कर लिए. भागे गए आरोपी शाबिर अंसारी, आ. शाह मोहम्मद, अफरोज शाह, आ. शाम मोहम्मद को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया.

बलरामपुर : गौ तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान का असर जिले में दिखने लगा है. आईजी के निर्देश के बाद चलाए गए अभियान में पुलिस ने बड़ी सफलता हाथ लगी है. बूचड़खाना ले जाए जा रहे 6 मवेशियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

रंगे हाथों पकड़ाए गौ तस्कर

दरअसल, आईजी रतन लाल डांगी ने गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. आईजी के निर्देश के बाद एसपी राम कृष्ण साहू के निर्देश पर व एएसपी प्रशांत कतलम के मार्गदर्शन में गौ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. बॉर्डर इलाकों में मुखबिरों को तैनात किया गया है.

पढ़ें : रायपुर: होम आइसोलेशन में राजधानी अव्वल, 76 प्रतिशत के साथ स्कोरिंग में सबसे आगे

ग्रामीण के मदद से आरोपी पकड़ाए

17 अक्टूबर की शाम डीपाडीह में कुछ तस्कर 6 भैसों को मारते-पीटते ले जा रहे थे. यह देख ग्रामीणों को शंका हुई तो उन्होंने उन तस्करों को रोक लिया. ग्रामीणों के रोके जाने पर कुछ आरोपी मौका देखकर भाग निकले. वहीं कुछ आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मवेशियों के बारे में पूछताछ की. उन्होंने मवेशियों को झारखंड के बूचड़खाने ले जाने की बात स्वीकार कर ली.

पकड़े गए आरोपी
आरोपी मजलुद्दीन अंसारी, आ. समसुद्दीन अंसारी से पूछताछ करने पर उसने अपने दो दोस्ते के नाम भी कबूल कर लिए. भागे गए आरोपी शाबिर अंसारी, आ. शाह मोहम्मद, अफरोज शाह, आ. शाम मोहम्मद को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.