बलरामपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के ठरगी गांव में एक दर्दनाक घटना घटी. जिसमें आग की चपेट में दंपती आ गए.जिससे दोनों की ही मौत हो गई.बलरामपुर जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए ग्राम ठरगी में बैजनाथ उरांव और उसकी पत्नी पार्वतीया चूल्हा सुलगाकर घर के अंदर सो रहे थे. इसी दौरान घर में आग लग गई. वहीं सुबह जब ग्रामीणों ने बैजनाथ के घर से धुआं उठते देख उसके घर के पास पहुंचे.ग्रामीणों ने घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए.जहां दोनों पति पत्नी जले पड़े थे.
ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल : आग की चपेट में आने के बाद पति-पत्नी को अस्पताल लाया गया. जहां पत्नी ने दम तोड़ दिया.वहीं गंभीर रूप से झुलसने के कारण मृतिका के पति बैजनाथ उरांव को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया.जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
पुलिस मामले की जांच में जुटी : BMO राजपुर रामप्रसाद के मुताबिक गंभीर रूप से झुलसे बैजनाथ को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां से उसे डॉक्टरों ने अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बैजनाथ उरांव ने भी दम तोड़ दिया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.
ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर होती है घटनाएं : ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड के दिनों में अक्सर आग तापने के दौरान जलने की घटनाएं सामने आती है. ग्रामीणों की लापरवाही भी हादसे का बड़ा कारण बनती है. ग्राम ठरकी की घटना में भी कमरे के अंदर जलता हुआ चुल्हा छोड़ने से हुई थी.