बलरामपुर: जिले के जनपद पंचायत रामानुजगंज के महावीरगंज में बीती रात तेंदूपत्ता खरीदी को लेकर वन विभाग और ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति बन गई. खरीदी बंद होने की पूर्व जानकारी न देने की बात पर ग्रामीण भड़क गए और विवाद गहरा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.
दरअसल, ग्राम पंचायत महावीरगंज के ग्रामीण तेन्दूपत्ता संग्रहण के बाद केंद्र गए लेकिन, जब केंद्र से ग्रामीण तेन्दूपत्ता लेकर फड़ पहुंचे तो वन विभाग के कर्मचारियों ने तेन्दूपत्ता खरीदने से मना कर दिया. इस पर ग्रामीण भड़क गए.
कर्मचारियों ने ग्रामीणों से खरीदी बंद होने की बात कही और समझा-बुझाकर वापस भेज दिया, लेकिन मामला तब और बढ़ गया जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली कि उसी फड़ में रात को पत्तों की खरीदारी की जा रही है. सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचकर वन अमले से विवाद करने लगे. मामला बिगड़ता देख अमले ने इस बात की जानकारी पुलिस और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने पत्ता खरीदी का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ.