ETV Bharat / state

बलरामपुर: CRPF की 62वीं बटालियन ने किसानों को बांटी पानी की टंकी और स्प्रेयर मशीन

बलरामपुर के कनकपुर में CRPF की 62वीं बटालियन ने किसानों को पानी की टंकी और स्प्रेयर मशीन बांटे, जिससे ग्रामीणों और किसान उत्साहित हैं.

crpf 62nd battalion distributed water tank and sprayer machine to farmers in balrampur
CRPF ने किसानों को पानी की टंकी और स्प्रेयर मशीन बांटी
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Jun 4, 2020, 4:40 PM IST

बलरामपुर: बलरामपुर में CRPF की 62वीं बटालियन ने मिसाल कायम की है. जिले के कनकपुर में CRPF की 62वीं बटालियन ने कई गांव के गरीब किसानों को पानी की टंकी और स्प्रेयर मशीन बांटी. ताकि किसान बेहतर खेती कर सके. सिविक एक्शन के तहत अंबिकापुर से पहुंचे द्वितीय कमान अधिकारी आर एन चौधरी ने कनकपुर पहुंचकर इसकी शुरुआत की.

CRPF ने किसानों को पानी की टंकी और स्प्रेयर मशीन बांटी

सिविक एक्शन के तहत ग्रामीणों की मदद

सिविक एक्शन के तहत CRPF की 62वीं बटालियन गांव-गांव जाकर इस मुश्किल समय में जरूरतमंदों की मदद कर रही है. बलरामपुर में भी सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जहां अंबिकापुर से CRPF के द्वतीय कमान अधिकारी आर एन चौधरी कनकपुर पहुंचे और इसकी शुरुआत की. 62वीं बटालियन ने यहां गरीब किसानों को पानी की टंकी और स्प्रेयर मशीन बांटा ताकि वे पहले से बेहतर खेती कर सके.अधिकारियों ने ग्रामीणों और किसानों को ना सिर्फ पानी की टंकियां और स्प्रेयर मशीन बांटे बल्कि उन्हें हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया साथ ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए गांव वालों को प्रेरित भी किया.

हरसंभव मदद का भरोसा

CRPF के अधिकारी ने बताया की बरसात के मौसम के साथ ही खेती का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में जिले के कई ऐसे किसान है जिनके पास खेती-किसानी का पूरा सामान उपलब्ध नहीं रहता है और उन्हें खेती करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ऐसे गरीब किसानों का चिन्हांकन कर उन्हें पानी की टंकी और खेतों में दवा का छिड़काव करने के लिए स्पेयर मशीन बांटा गया.

पानी की टंकी और स्प्रेयर मिलने से ग्रामीण खुश

वहीं ग्रामीण और किसान भी CRPF से मिली मदद से काफी खुश नजर आए. ग्रामीणों ने बताया कि उनके पास पानी की टंकियां उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें पानी लेने काफी दूर जाना पड़ता है, लेकिन अब टंकी मिलने से उनकी पानी रखने की समस्या खत्म हो गई है. वहीं खेती के दौरान मौसमी कीड़ों-मकोड़ों से परेशान किसानों ने दवाई का छिड़काव करने वाली मशीन मिलने के बाद काफी खुशी जाहिर की. किसानों ने बताया कि स्पे मशीन मिलने से अब फसल में दवा का छिड़काव करना आसान हो जाएगा जिससे उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा.

बलरामपुर: बलरामपुर में CRPF की 62वीं बटालियन ने मिसाल कायम की है. जिले के कनकपुर में CRPF की 62वीं बटालियन ने कई गांव के गरीब किसानों को पानी की टंकी और स्प्रेयर मशीन बांटी. ताकि किसान बेहतर खेती कर सके. सिविक एक्शन के तहत अंबिकापुर से पहुंचे द्वितीय कमान अधिकारी आर एन चौधरी ने कनकपुर पहुंचकर इसकी शुरुआत की.

CRPF ने किसानों को पानी की टंकी और स्प्रेयर मशीन बांटी

सिविक एक्शन के तहत ग्रामीणों की मदद

सिविक एक्शन के तहत CRPF की 62वीं बटालियन गांव-गांव जाकर इस मुश्किल समय में जरूरतमंदों की मदद कर रही है. बलरामपुर में भी सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जहां अंबिकापुर से CRPF के द्वतीय कमान अधिकारी आर एन चौधरी कनकपुर पहुंचे और इसकी शुरुआत की. 62वीं बटालियन ने यहां गरीब किसानों को पानी की टंकी और स्प्रेयर मशीन बांटा ताकि वे पहले से बेहतर खेती कर सके.अधिकारियों ने ग्रामीणों और किसानों को ना सिर्फ पानी की टंकियां और स्प्रेयर मशीन बांटे बल्कि उन्हें हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया साथ ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए गांव वालों को प्रेरित भी किया.

हरसंभव मदद का भरोसा

CRPF के अधिकारी ने बताया की बरसात के मौसम के साथ ही खेती का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में जिले के कई ऐसे किसान है जिनके पास खेती-किसानी का पूरा सामान उपलब्ध नहीं रहता है और उन्हें खेती करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ऐसे गरीब किसानों का चिन्हांकन कर उन्हें पानी की टंकी और खेतों में दवा का छिड़काव करने के लिए स्पेयर मशीन बांटा गया.

पानी की टंकी और स्प्रेयर मिलने से ग्रामीण खुश

वहीं ग्रामीण और किसान भी CRPF से मिली मदद से काफी खुश नजर आए. ग्रामीणों ने बताया कि उनके पास पानी की टंकियां उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें पानी लेने काफी दूर जाना पड़ता है, लेकिन अब टंकी मिलने से उनकी पानी रखने की समस्या खत्म हो गई है. वहीं खेती के दौरान मौसमी कीड़ों-मकोड़ों से परेशान किसानों ने दवाई का छिड़काव करने वाली मशीन मिलने के बाद काफी खुशी जाहिर की. किसानों ने बताया कि स्पे मशीन मिलने से अब फसल में दवा का छिड़काव करना आसान हो जाएगा जिससे उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा.

Last Updated : Jun 4, 2020, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.