बलरामपुर: जिले के राजपुर पुलिस ने ग्राम पंचायतों में चलित थाना लगाकर उपस्थित महिलाओं को अपराधों के लिए बने कानूनों के बारे में जानकारी दी. जिलेभर में कई दिनों से जन जागरूकता के लिए कानून की जानकारी देने का अभियान जारी है. सामरी विधानसभा क्षेत्र के जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने महिलाओं को मिलने वाले कानूनी अधिकार के प्रति जागरूक रहने और महिला उत्पीड़ना को लेकर उन्हें जागरूक किया. इसके अलावा असमाजिक कुरीतियों के लिए आवाज उठाने और न्याय पाने के उनके हक और अधिकार के बारे में भी बताया गया.
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जनपद सदस्य ने कहा कि सिर्फ कानून के बल पर और भय दिखाकर समाज से अपराध को समाप्त नहीं किया जा सकता. इसके लिए आने वाली पीढ़ियों को बेहतर शिक्षा जो मां-बाप दे सकते हैं, वह दी जानी चाहिए. घर में ऐसे संस्कार और ऐसा वातावरण निर्मित करना चाहिए कि बच्चों को अपराध से दूर रहने की प्रेरणा मिले और भविष्य में वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें.
पढ़ें- बलरामपुर:स्पंदन के जरिए तुरंत हो रहा पुलिसकर्मियों की समस्या का निराकरण
इस अवसर पर महिला एवं बाल अपराधों से संबंधित विस्तार से जानकारी उपस्थित उपनिरीक्षक सतीश सोनवानी और त्रिपाठी ने दी. झींगों सरपंच इंद्रावती भगत ने दी गई जानकारी को ग्राम वासियों के लिए उपयोगी बताते हुए सब का आभार प्रकट किया और ऐसी जानकारियां ग्रामीणों को देते रहने का अनुरोध भी किया.