बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज में शक्ति की उपासना के नौ दिनों बाद आज मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. रामानुजगंज में पीपल चौक, मध्य बाजार, खोपा महुआ, वार्ड 01, बस स्टैंड, पावर हाउस सहित सात स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई. धूमधाम से नौ दिनों तक सभी पंडालों में मां की पूजा अर्चना की गई. इस दौरान पूजा हवन-पूजन और भंडारा कराया गया. जिसके बाद आज माता को विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी .
माता की प्रतिमा का किया गया विसर्जन: नवरात्र के दौरान पहले दिन से लेकर नवमी तिथि तक जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई. भक्तों ने नवरात्रि में विधि-विधान के साथ दुर्गा मां की पूजा अर्चना की. इस दौरान पूरे क्षेत्र में भक्ति-भाव का माहौल रहा. रामानुजगंज में शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी शारदीय नवरात्र के नौ दिनों तक काफी रौनक रही.
नम आंखों से दी जा रही मां को विदाई: आज दशहरा के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है. श्रद्धालु माता रानी को नम आंखों से विदाई दे रहे हैं. इस दौरान मां के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा है. रामानुजगंज में कन्हर नदी के शिव मंदिर घाट पर मां की प्रतिमा को विसर्जित किया जा रहा है. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता को विदाई देने पहुंचे हुए हैं.