बलरामपुर: बलरामपुर जिला मुख्यालय की सड़कें जर्जर हो चुकी है. इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं. ये सड़के बारिश के मौसम में और भी खराब हो रहे हैं. इन सड़कों पर शुरुआती बारिश में गड्ढे तैयार हो गए हैं. सड़कों पर पानी भर गया है. हर रोज हादसों का डर बना रहता है. जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है. यही वजह है कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर बीजेपी ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है. सड़कों पर बने गड्डे में जमे मिट्टी और पानी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धान की रोपाई की है. इस दौरान बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई है.
सड़क पर धान रोपाई कर जताया विरोध: दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग 343 बलरामपुर जिला मुख्यालय से होकर गुजरती है. ये सड़क छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ने का काम करती है. इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं. सड़क की मरम्मत न होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धान रोपाई कर सरकार का विरोध किया है.
आए दिन हो रही दुर्घटनाएं: बता दें कि इन सड़कों की हालत बेहद खराब है. जिला अस्पताल चौक पर करीब 100 मीटर तक सड़क पर गड्ढा हो गया है. जिसमें कीचड़ जमा है. इनकी सुध लेने वाले कोई नहीं है.. इससे आम लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. जर्जर सड़क की मरम्मत ना होने से यहां आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है.
लोग हो रहे घायल: बलरामपुर जिला अस्पताल चौक से सर्किट हाउस तक वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी जोखिम भरा है. खस्ताहाल सड़क और गड्ढों के कारण आए दिन यहां दुर्घटना होती रहती है. कई लोग चोटिल होकर गिर रहे हैं. इसी रास्ते से होकर जिले के कलेक्टर सहित तमाम आला अधिकारी अपने कार्यालय जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों का ध्यान इस खस्ताहाल सड़क पर नहीं जा रहा है.