ETV Bharat / state

TS Singhdeo Statement On Last Election : क्या टीएस सिंहदेव लड़ रहे हैं आखिरी चुनाव, जानिए कांग्रेस का भविष्य ? - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

TS Singhdeo Statement on last election बलरामपुर जिले की रामानुजगंज और सामरी विधानसभा सीट के लिए गुरूवार को कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें शक्ति प्रदर्शन भी किया गया. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश सहप्रभारी चंदन यादव इस नामांकन रैली में शामिल हुए. इस दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अपने आखिरी चुनाव के बारे में जवाब दिया. Chhattisgarh Assembly Election

TS Singhdeo Statement on last election
टीएस सिंहदेव लड़ रहे हैं आखिरी चुनाव ?
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 26, 2023, 9:25 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 10:09 PM IST

आखिरी चुनाव लड़ने पर टीएस सिंहदेव का जवाब ?

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में माहौल गर्म हो रहा है. दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन का सिलसिला जारी है. गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने के बहाने शक्ति प्रदर्शन भी किया. इस दौरान हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल हुए.नामांकन के दौरान टीएस सिंहदेव ने अपने आखिरी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पर भी बेबाकी से जवाब दिया.

क्या ये टीएस सिंहदेव का आखिरी चुनाव है ? : अपने आखिरी चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि नई पीढ़ी को हमें आगे लाना है. जब तक शरीर साथ है राजनीति में सक्रिय रहेंगे.नये उम्मीदवारों को बलरामपुर जिले की दोनों सीट रामानुजगंज और सामरी से मौका दिया गया है. चुनावी राजनीति में नई पीढ़ी को आगे लाना जरूरी है.सरगुजा में मुझे ये लगता है कि मैं खुद भी नामांकन भर रहा हूं.

'' जहां कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं तो लगता है कि मैं भी चुनाव लड़ रहा हूं. हम सभी लोग साथ आए हैं. प्रत्याशियों के साथ आए हैं. भरपूर मन में इच्छा है कि क्षेत्र का निरंतर विकास होता रहे. सरगुजा आगे बढ़ता रहे. '' टीएस सिंहदेव,डिप्टी सीएम छग

Ravi Shankar Prasad Attacks Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ में हार से डर रही कांग्रेस इसलिए कर्जमाफी की घोषणा की: रविशंकर प्रसाद
Women Candidates In Chhattisgarh Election :छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर महिलाओं की सीधी भिड़ंत,जानिए किन सीटों पर महिलाएं दे रहीं चुनौती ?
CM Bhupesh Baghel: सीएम बघेल का बड़ा बयान, 'कर्ज माफी और धान खरीदी का बीजेपी के पास नहीं है कोई तोड़, भाजपा नहीं रमन सिंह लड़ रहे चुनाव'

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह : कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन रैली कांग्रेस कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला.इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा कि वो जिस भी कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रैली में जाते हैं उन्हें लगता है कि वो खुद नामांकन भर रहे हैं. नामांकन में पहुंचे टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह अजय और विजय की जोड़ी है. आपको बता दें कि बलरामपुर के रामानुजगंज सीट से डॉ अजय तिर्की ने नामांकन दाखिल किया. वहीं सामरी विधानसभा सीट से विजय पैकरा ने नामांकन भरा है.

कब तक है नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख : आपको बता दें कि दूसरे चरण के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल होगा. दूसरे चरण में बलरामपुर जिले के दोनों ही विधानसभाओं में 17 नवंबर को मतदान होगा. जिसके लिए 21 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. बलरामपुर जिले के बीजेपी उम्मीदवारों के तरफ से 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की संभावना है.

आखिरी चुनाव लड़ने पर टीएस सिंहदेव का जवाब ?

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में माहौल गर्म हो रहा है. दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन का सिलसिला जारी है. गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने के बहाने शक्ति प्रदर्शन भी किया. इस दौरान हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल हुए.नामांकन के दौरान टीएस सिंहदेव ने अपने आखिरी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पर भी बेबाकी से जवाब दिया.

क्या ये टीएस सिंहदेव का आखिरी चुनाव है ? : अपने आखिरी चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि नई पीढ़ी को हमें आगे लाना है. जब तक शरीर साथ है राजनीति में सक्रिय रहेंगे.नये उम्मीदवारों को बलरामपुर जिले की दोनों सीट रामानुजगंज और सामरी से मौका दिया गया है. चुनावी राजनीति में नई पीढ़ी को आगे लाना जरूरी है.सरगुजा में मुझे ये लगता है कि मैं खुद भी नामांकन भर रहा हूं.

'' जहां कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं तो लगता है कि मैं भी चुनाव लड़ रहा हूं. हम सभी लोग साथ आए हैं. प्रत्याशियों के साथ आए हैं. भरपूर मन में इच्छा है कि क्षेत्र का निरंतर विकास होता रहे. सरगुजा आगे बढ़ता रहे. '' टीएस सिंहदेव,डिप्टी सीएम छग

Ravi Shankar Prasad Attacks Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ में हार से डर रही कांग्रेस इसलिए कर्जमाफी की घोषणा की: रविशंकर प्रसाद
Women Candidates In Chhattisgarh Election :छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर महिलाओं की सीधी भिड़ंत,जानिए किन सीटों पर महिलाएं दे रहीं चुनौती ?
CM Bhupesh Baghel: सीएम बघेल का बड़ा बयान, 'कर्ज माफी और धान खरीदी का बीजेपी के पास नहीं है कोई तोड़, भाजपा नहीं रमन सिंह लड़ रहे चुनाव'

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह : कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन रैली कांग्रेस कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला.इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा कि वो जिस भी कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रैली में जाते हैं उन्हें लगता है कि वो खुद नामांकन भर रहे हैं. नामांकन में पहुंचे टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह अजय और विजय की जोड़ी है. आपको बता दें कि बलरामपुर के रामानुजगंज सीट से डॉ अजय तिर्की ने नामांकन दाखिल किया. वहीं सामरी विधानसभा सीट से विजय पैकरा ने नामांकन भरा है.

कब तक है नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख : आपको बता दें कि दूसरे चरण के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल होगा. दूसरे चरण में बलरामपुर जिले के दोनों ही विधानसभाओं में 17 नवंबर को मतदान होगा. जिसके लिए 21 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. बलरामपुर जिले के बीजेपी उम्मीदवारों के तरफ से 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की संभावना है.

Last Updated : Oct 26, 2023, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.