ETV Bharat / state

जब प्रशासन ने डगर नहीं किया आसान, तो वार्डवासियों ने खुद ही चंदा एकत्र कर बना डाली सड़क

अंबिकापुर के रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड के वार्डवासियों ने प्रशासन की लापरवाही से परेशान होकर खुद ही चंदा एकत्रित किया और मेहनत कर सड़क बना डाली.

वार्डवासियों ने खुद ही चंदा एकत्रकर बना डाली सड़क
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 11:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: वैसे तो हर व्यक्ति को बुनियादी सुविधा मिलना उसका अधिकार है. हर इंसान अपने इलाके को स्वच्छ और सुंदर देखना चाहता है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही और सरकार के ढकोसले वादों से लोगों के सपने धरे के धरे रह जाते हैं. इस वार्ड के लोग खुद ही चंदा एकत्र कर सड़क बनवाने को मजबूर हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं, जो इस हकीकत को बयां कर रही हैं.

वार्डवासियों ने खुद ही चंदा एकत्र कर बना डाली सड़क

ये कहानी है अंबिकापुर के रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड की, जहां के वार्डवासी पिछले 5 साल से सड़क की मार झेल रहे हैं. बारिश आते ही वार्ड की गली में घुटनेभर कीचड़ भर जाता है. स्कूली बच्चों को आने-जाने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है. इसके लिए वार्डवासियों ने शहर के हर दफ्तर में अर्जियां लगाई, लेकिन उन अर्जियों का क्या कागज ही तो थे, जिसे अफसरों ने मोड़कर दफ्तर में ही दफन कर दिया.

चंदा एकत्रकर बनवा रहे सड़क
वैसे कहने को तो अंबिकापुर को नगर पालिका बने 15 साल बीत गए, लेकिन इलाके की समस्याएं आज भी जस के तस हैं. प्रशासन की लापरवाही और सरकार के ढकोसले वादों से तंग होकर वार्डवासियों ने खुद ही चंदा इकट्ठा कर सड़क बनवाने की बीड़ा उठाई. वार्डवासी बताते हैं कि इस सड़क को दुरूस्त कराने में अब तक 25 से 30 हजार रुपये खर्च कर चुके हैं, जिससे स्कूल जाते समय बच्चे कीचड़ से लतफत न हो.

पढ़ें : सरगुजा : राहगीरों के लिए मुसीबत बनी अमृत मिशन योजना, आए दिन हो रहे परेशान
महापौर ने कहा- जल्द होगा निर्माण
फिलहाल नगर पालिका के चौखट से एक मर्तबा फिर से आस की चाह उभरी है. महापौर अजय तिर्की कहते हैं कि ETV भारत के माध्यम से इस समस्या की जानकारी मिली है. वार्डवासियों की समस्याओं का जल्द निवारण किया जाएगा, जिससे उन्हें सुविधाजनक सड़क मिल सके.

अंबिकापुर: वैसे तो हर व्यक्ति को बुनियादी सुविधा मिलना उसका अधिकार है. हर इंसान अपने इलाके को स्वच्छ और सुंदर देखना चाहता है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही और सरकार के ढकोसले वादों से लोगों के सपने धरे के धरे रह जाते हैं. इस वार्ड के लोग खुद ही चंदा एकत्र कर सड़क बनवाने को मजबूर हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं, जो इस हकीकत को बयां कर रही हैं.

वार्डवासियों ने खुद ही चंदा एकत्र कर बना डाली सड़क

ये कहानी है अंबिकापुर के रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड की, जहां के वार्डवासी पिछले 5 साल से सड़क की मार झेल रहे हैं. बारिश आते ही वार्ड की गली में घुटनेभर कीचड़ भर जाता है. स्कूली बच्चों को आने-जाने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है. इसके लिए वार्डवासियों ने शहर के हर दफ्तर में अर्जियां लगाई, लेकिन उन अर्जियों का क्या कागज ही तो थे, जिसे अफसरों ने मोड़कर दफ्तर में ही दफन कर दिया.

चंदा एकत्रकर बनवा रहे सड़क
वैसे कहने को तो अंबिकापुर को नगर पालिका बने 15 साल बीत गए, लेकिन इलाके की समस्याएं आज भी जस के तस हैं. प्रशासन की लापरवाही और सरकार के ढकोसले वादों से तंग होकर वार्डवासियों ने खुद ही चंदा इकट्ठा कर सड़क बनवाने की बीड़ा उठाई. वार्डवासी बताते हैं कि इस सड़क को दुरूस्त कराने में अब तक 25 से 30 हजार रुपये खर्च कर चुके हैं, जिससे स्कूल जाते समय बच्चे कीचड़ से लतफत न हो.

पढ़ें : सरगुजा : राहगीरों के लिए मुसीबत बनी अमृत मिशन योजना, आए दिन हो रहे परेशान
महापौर ने कहा- जल्द होगा निर्माण
फिलहाल नगर पालिका के चौखट से एक मर्तबा फिर से आस की चाह उभरी है. महापौर अजय तिर्की कहते हैं कि ETV भारत के माध्यम से इस समस्या की जानकारी मिली है. वार्डवासियों की समस्याओं का जल्द निवारण किया जाएगा, जिससे उन्हें सुविधाजनक सड़क मिल सके.

Intro:अम्बिकापुर - अम्बिकापुर नगर पालिक निगम बने 15 वर्ष से अधिक हो चुके है,और आज भी नगर पालिक निगम के वार्ड वासी सड़को के लिए तरस रहै है,पार्षद और निगम से कई बार गुहार लगा चुके वार्डवासी अब खुद के चंदे से सड़क बनाने के लिये हो गए मजबूर है । वार्ड वासी अब तक सड़क बनाने में 25 हजार खर्च कर चुके हैं।




Body:दरअसल अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक 2 रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड के वासी सड़क के लिए पिछले 10 वर्षों से परेशान है कई बार वार्ड वासी नगर निगम से लेकर पार्षद तक उसकी शिकायत कर चुके हैं , परंतु आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है लोगों के अंदर अब नगर निगम के प्रति काफी रोष देखने को मिल रहा है।

नगर पालिक निगम चुनाव से पहले जहां बड़े-बड़े वादे कर निगम में आई थी ।वहीं वार्ड क्रमांक दो नगर निगम के विकास की पोल खोलती नजर आ रही है, बहरहाल वार्ड वासी अब खुद के चंदे से सड़क में निर्माण कर रहे हैं ,जिस से वार्ड वासियों को आने जाने में कठिनाई का सामना ना करना पड़े।


Conclusion:वही नगर पालिक निगम अंबिकापुर के महापौर ने एक सिरे से इस बात को खारिज कर दिया है महापौर ने बताया कि उन्हें पार्षद के द्वारा कभी भी इस प्रकार की शिकायत नहीं मिली है मीडिया के द्वारा ही मामला सामने आ रहा है और जल्द से जल्द वार्ड वासियों के लिए सड़क निर्माण कराया जाएगा जिससे वार्ड वासियों को आने-जाने में सुविधा मिल सके।

बाईट 01 - सोनम कनोजिया( वार्डवासी)

बाईट02 - अजय तिर्की (महापौर नगर पालिक निगम अम्बिकापुर)

नोट- महापौर की बाईट और रोड़ बनाने के का विस्वाल रिपोटर ऐप्प से गया है
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.