सरगुजा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जिलों में तैयारियां जोरों पर है. प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है. सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इस दौरान अंबिकापुर और सरगुजा में पुलिस की पेट्रोलिंग से लेकर सुरक्षा से जुड़े अभियान में तेजी आई है. सरगुजा पुलिस शहर के कई इलाकों में नाकेबंदी कर दूसरे जिले से आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रख रही है.
वाहन चेकिंग के दौरान 17 लाख कैश बरामद: सरगुजा पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान 17 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. यह पैसा अंबिकापुर से एक कार सवार कोरबा लेकर जा रहा था. एनएच 130 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन रुपयों को बरामद किया है. चुनाव के मद्देनजर सरगुजा एसपी ने जिले भर में वाहन चेकिंग के सख्त निर्देश दिए हैं. इसी चेकिंग के दौरान यह कर्रवाई की गई है.
"चुनाव के मद्देनजर अम्बिकापुर शहर और सरगुजा जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर चेकिंग प्वाइंट बनाया गया था. जिससे कैश बाहर ना ले जाया जा सके. इसी क्रम में कल उदयपुर में एक कार में 17 लाख कैश बरामद किए गए हैं. कार सवार ने कैश के संबंध में कुछ दस्तावेज दिखाए गए थे. लेकिन वो पर्याप्त नहीं होने के कारण कैश जब्त कर लिया गया है. कार चालक ने बताया कि वो सूराजपुर जिले के लटोरी से कोरबा के कुसमुंडा जा रहे थे.अग्रिम कार्रवाई की जा रही है": अखिलेश कौशिक, डीएसपी ग्रामीण
वाहन सवार ने कैश से जुड़े दस्तावेज नहीं किए पेश: कार चेकिंग के दौरान वाहन सवार ने इतनी भारी रकम से जुड़े कागजात पेश नहीं किए. कोई दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया है. सरगुजा की उदयपुर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. नगद रकम को जब्त करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.