सरगुजा: भगवान सूर्य की आराधना का पर्व "छठ पूजा" शुरू हो चुकी है. यह पर्व बेहद कड़े नियमों और अनुसाशन के साथ मनाया जाता है. छठ व्रत में हर एक छोटी बात का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. छठ पूजन विधि भी अन्य पूजन विधियों से भिन्न है. परंपरागत रूप से कुछ विशेष पूजन विधि देखी जाती हैं. छठ में सूपा से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. गन्ने का मंडप सजाया जाता है. ETV भारत आपको बताने जा रहा है कि छठ पूजन में गन्ने और सूपे का महत्व क्या है. Chhath Puja 2022
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022 : इन बातों का रखना चाहिए खासतौर पर ध्यान, नहीं तो खंडित हो जाती है पूजा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया शुभकामना संदेश: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर भारतीय और भोजपुरी समाज सहित समस्त प्रदेशवासियों को चार दिवसीय छठ महापर्व के नहाए-खाए से शुभारंभ की बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम भूपेश बघेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि "सूर्य उपासना और छठी मईया के पूजन का यह पर्व सब के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आए."