सरगुजा : कल्चुरी समाज के आयोजित संभाग स्तरीय सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह बतौर चीफगेस्ट शामिल हुईं. यहां उन्होंने कल्चुरी समाज के भवन के लिए अपने मद से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की.
मंत्री रेणुका सिंह मीडिया से मुखातिब हुई और ETV भारत के पूछे गए सवाल के जवाब में मेडिकल कॉलेज के डीन को बंधक बता दिया.
दरअसल, उनसे पूछा गया कि मेडिकल कॉलेज पिछले सत्र में जीरो ईयर हो चुका है. एक बार फिर MCI की टीम आई है, इस साल क्या होगा? जिसका जवाब देते हुए रेणुका सिंह ने कहा कि 'अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का डीन बंधक है. उन्हें राज्य और केंद्र दोनों सरकारों से समन्वय बना कर काम करना चाहिए'.
पढ़ें :VIDEO:तहसीलदार का घूस लेते वीडियो वायरल, कागजों में छुपा कर ले रहा था पैसे
स्वास्थ्य मंत्री को घेरा
इतना ही नहीं रेणुका ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी निशाने पर लिया और कहा कि उनके शहर के जिला अस्पताल की हालत आप देख सकते हैं.
प्रदेश सरकार और डीन पर फोड़ा ठीकरा
बहरहाल, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने मेडिकल कॉलेज के जीरो ईयर घोषित होने पर प्रदेश सरकार और डीन पर इसका ठीकरा फोड़ा है.