ETV Bharat / state

सरगुजा : बच्ची से करवा रहे थे काम, पुलिस ने रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौंपा - Investigation of the Case

पुलिस ने डेढ़ साल से एक घर में काम कर रही 12 साल की बच्ची को रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौंपा है.

नाबालिग को पुलिस ने किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : अम्बिकापुर में गोधनपुर इलाके में जीतेंद्र जायसवाल के घर पिछले डेढ़ साल से 12 साल की बच्ची से काम करवाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौंपा

पुलिस के अनुसार, डेढ़ साल से जीतेंद्र जायसवाल के घर में काम कर रही बच्ची का पिता जीतेंद्र ईट भट्ठे में काम करता है. बच्ची के साथ काम के दौरान मार-पीट की जाती थी. मंगलवार की रात बच्ची पिटाई के डर से पड़ोस में रहने वाले राजेन्द्र सिंह के घर में कूद गई थी. रात भर छत पर रहने के बाद सुबह राजेन्द्र ने बच्ची को देख पुलिस को खबर दी.

पुलिस ने बताया कि, बच्ची बहुत ही डरी हुई है, जिसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है.

सरगुजा : अम्बिकापुर में गोधनपुर इलाके में जीतेंद्र जायसवाल के घर पिछले डेढ़ साल से 12 साल की बच्ची से काम करवाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौंपा

पुलिस के अनुसार, डेढ़ साल से जीतेंद्र जायसवाल के घर में काम कर रही बच्ची का पिता जीतेंद्र ईट भट्ठे में काम करता है. बच्ची के साथ काम के दौरान मार-पीट की जाती थी. मंगलवार की रात बच्ची पिटाई के डर से पड़ोस में रहने वाले राजेन्द्र सिंह के घर में कूद गई थी. रात भर छत पर रहने के बाद सुबह राजेन्द्र ने बच्ची को देख पुलिस को खबर दी.

पुलिस ने बताया कि, बच्ची बहुत ही डरी हुई है, जिसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है.

Intro:बाल श्रम कर रही माशूम अब चाइल्ड लाइन के हवाले


अम्बिकापुर - के गोधनपुर इलाके मे स्थित बंद हो चुकी कत्था फैक्ट्री स्थित जीतेन्द्र जायसवाल के यहां रहकर घरेलू काम करने वाली एक नाबालिग आज पडोसी के छत सोती हुई मिली.. और जब आज सुबह पडोसी राजेन्द्र सिंह ने बच्ची से पूंछताछ की तो पता चला कि वो बगल के घर मे काम करती है. जिसकी सूचना उन्होने गांधीनगर पुलिस को दी.. और पुलिस ने महिला पुलिस कांस्ट्रेबल भेजकर बच्ची सुबह राजेन्द्र सिहं की छत से थाने बुलवाया और बच्ची का प्राथमिक बयान लेकर उसको अग्रिम कार्यवाही तक चाईल्ड लाईन के सुपुर्द कर दिया है..



- इधर पुलिस की जानकारी पर बच्ची की बेहतरी जानने पहुंच .. चाईल्ड लाईन संस्था के लोगो की माने तो बच्ची की उम्र 11-12 साल है.. और बच्ची उसी के घर काम करती हैं. जिसके ईट भट्ठे मे उसके पिता काम करते हैं. और घेरूलू काम के दौरान मारपीट की डर से बच्ची कूदकर पूरी रात दूसरे के छत मे रही.. वही चाईल्ड लाईन के लोग मानते हैं कि ये मामला चाईल्ड नियमो के विपरीत है. जिसमे आगे की कार्यवाही जारी है।

Body:बाईट-1- अविनाश सिंह, प्रभारी, गांधीनगर थाना, अम्बिकापुर  
बाईट-2- मनोज भारती.. पदाधिकारी, चाईल्ड लाईन संस्था

वसीम अली Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.