सरगुजा : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने बीते डेढ़ साल से पैरोटिड कैंसर से पीड़ित ग्रामीण का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया. करीब 8 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीण के दाहिने गाल में बने 7 किलो का पैरोटिड कैंसर गठान को अलग किया. ऑपरेशन के बाद ग्रामीण को उपचार के लिए वार्ड में भर्ती किया गया है.
पत्थगांव क्षेत्र में ग्राम पाकरगांव निवासी ग्रामीण थे पीड़ित
जानकारी के अनुसार पत्थगांव क्षेत्र में ग्राम पाकरगांव निवासी 56 वर्षीय धरमू नाग के दाहिने गाल में लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व पैरोटिड कैंसर पनपने लगा. इधर, गाल में गठान होने के बाद ग्रामीण अपने स्तर से उपचार व दवा लेने लगा. लेकिन गठान कम होने के बजाये और बढ़ने लगा. उसने कई जगह गठान की जांच कराई, लेकिन ठीक नहीं हुआ. डेढ़ साल बाद गठान गाल से दाहिने कंधा तक बढ़ चुका था. उसे देख परिजनों ने उसके मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया. चिकित्सकों ने गठान की जांच कराई तो पता चला कि वह पैरोटिड कैंसर है, जो लगातार सफर कर कर रहा है. चिकित्सकों ने जांच बाद परिजन को ऑपरेशन करने का निर्णय लिया.
ऑपरेशन में ये रहे शामिल
सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. एसपी कुजूर के नेतृत्व में डॉ. विनोद पैकरा,डॉ. प्रवीन सिंह, डॉ. नितेश राय, डॉ. अभिषेक सिंह, एनेस्थिसिया विभाग के डॉ. ए बसंल, डॉ. शिवानी टीम द्वारा ऑपरेशन किया गया. लगभग 8 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों ने ग्रामीण के दाहिने गाल में बने लगभग 7 किलो के पैरोटिड कैंसर गठान को अलग किया. चिकित्सकों ने बताया कि पैरोटिड कैंसर पीछले डेढ साल से सफर कर रहा था. ऐसे में ऑपरेशन नहीं किया जाता तो मरीज के लिए खतरा हो सकता था. ऑपरेशन के बाद अब मरीज की हालत सामान्य है तथा वार्ड में उपचार जारी है.
parotid cancer operation in Surguja : चिकित्सकों ने 7 किलो के पैरोटिड कैंसर का किया सफल ऑपरेशन - सरगुजा की ताजा खबरें
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने बीते डेढ़ साल से पैरोटिड कैंसर से पीड़ित ग्रामीण का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया है. यह ऑपरेशन करीब 8 घंटे तक चला है.
सरगुजा : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने बीते डेढ़ साल से पैरोटिड कैंसर से पीड़ित ग्रामीण का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया. करीब 8 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीण के दाहिने गाल में बने 7 किलो का पैरोटिड कैंसर गठान को अलग किया. ऑपरेशन के बाद ग्रामीण को उपचार के लिए वार्ड में भर्ती किया गया है.
पत्थगांव क्षेत्र में ग्राम पाकरगांव निवासी ग्रामीण थे पीड़ित
जानकारी के अनुसार पत्थगांव क्षेत्र में ग्राम पाकरगांव निवासी 56 वर्षीय धरमू नाग के दाहिने गाल में लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व पैरोटिड कैंसर पनपने लगा. इधर, गाल में गठान होने के बाद ग्रामीण अपने स्तर से उपचार व दवा लेने लगा. लेकिन गठान कम होने के बजाये और बढ़ने लगा. उसने कई जगह गठान की जांच कराई, लेकिन ठीक नहीं हुआ. डेढ़ साल बाद गठान गाल से दाहिने कंधा तक बढ़ चुका था. उसे देख परिजनों ने उसके मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया. चिकित्सकों ने गठान की जांच कराई तो पता चला कि वह पैरोटिड कैंसर है, जो लगातार सफर कर कर रहा है. चिकित्सकों ने जांच बाद परिजन को ऑपरेशन करने का निर्णय लिया.
ऑपरेशन में ये रहे शामिल
सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. एसपी कुजूर के नेतृत्व में डॉ. विनोद पैकरा,डॉ. प्रवीन सिंह, डॉ. नितेश राय, डॉ. अभिषेक सिंह, एनेस्थिसिया विभाग के डॉ. ए बसंल, डॉ. शिवानी टीम द्वारा ऑपरेशन किया गया. लगभग 8 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों ने ग्रामीण के दाहिने गाल में बने लगभग 7 किलो के पैरोटिड कैंसर गठान को अलग किया. चिकित्सकों ने बताया कि पैरोटिड कैंसर पीछले डेढ साल से सफर कर रहा था. ऐसे में ऑपरेशन नहीं किया जाता तो मरीज के लिए खतरा हो सकता था. ऑपरेशन के बाद अब मरीज की हालत सामान्य है तथा वार्ड में उपचार जारी है.