अंबिकापुर: राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में राजीव गांधी आश्रय पट्टा वितरण सामारोह का आयोजन हुआ. पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
कार्यक्रम में मंत्री टीएस सिंहदेव ने 24 करोड़ 72 लाख 25 हजार रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों का भूमि पूजन किया. साथ ही 672 परिवारों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरित किया.
पढ़ें :राम वनगमन पथ का अहम केंद्र बनेगा 'रामगढ़', फैसले से लोगों में खुशी की लहर
शासकीय योजनाओं का मिलेगा लाभ
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'जमीन का मालिकाना हक मिल जाना बहुत बड़ी बात होती है अब इन परिवारों पर घर से बेदखल होने की नौबत नहीं आएगी. इससे वे शासकीय योजनाओं का भी लाभ उठा सकेंगे'.